पाकुड़: मंगलवार को पूर्व रेलवे कोलकाता के महाप्रबंधक अमर प्रकाश द्विवेदी ने पाकुड़ पहुंचे. यहां उन्होंने अपनी टीम के साथ पाकुड़ रेलवे स्टेशन समेत यार्ड के अलावा मालपहाड़ी और लोटामारा साइडिंग का निरीक्षण किया. इस निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक अमर प्रकाश ने कोयला और पत्थरों की रेल मार्ग से होने वाली ढुलाई से राजस्व वसूली में बढ़ोतरी का भी निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें- हावड़ा रेलमंडल के डीआरएम ने किया पाकुड़ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण, कहा- शीघ्र होगा सौंदर्यीकरण
रेलवे स्टेशन का निरीक्षण के दौरान रेल यात्रियों की सुविधा पर विशेष ध्यान देने का निर्देश महाप्रबंधक के द्वारा रेल अधिकारियों को दिया गया. जीएम ने बताया कि हावड़ा डिवीजन में ज्यादा राजस्व देने वाला रेलवे स्टेशन पाकुड़ है. यहां से कोयला और पत्थर का परिवहन ज्यादा से ज्यादा हो सके इसको लेकर पत्थर और कोयला रेलवे साइडिंग का निरीक्षण किया गया है. जीएम ने बताया कि पाकुड़ रेलवे स्टेशन को और बेहतर बनाने के साथ साथ यात्रियों की सुविधा बढ़ाने को लेकर अधिकारियों से बात की. इसके अलावा जीएम ने रेलवे स्टेशन में व्याप्त कमियों को दूर करने को लेकर भी वहां मौजूद अधिकारियों से जानकारी ली है.
पूर्व रेलवे कोलकाता के जीएम ने बताया कि पाकुड़ रेलवे स्टेशन का विकास, पटरी को बढ़ाने, सरकारी भवनों को दुरुस्त करने को लेकर की जा रही कार्यो की भी जानकारी ली गयी. इसके साथ ही अमृत भारत योजना में तहत किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण भी इस दौरान किया गया. इस मौके पर उनके साथ रेलवे के कई बड़े अधिकारी भी मौजूद रहे. निरीक्षण के बाद जीएम ने रेल कर्मियों, पैसेंजर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से भी मिले, उनकी समस्याएं सुनीं और निदान का आश्वासन भी दिया.