ETV Bharat / state

पाकुड़ में लगातार मिल रहे कोरोना मरीज, अब घर-घर जाकर होगा स्वास्थ्य सर्वे - DDC held a meeting in Pakur

पाकुड़ जिले में लगातार मिल रहे कोरोना मरीजों की संख्या को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है. सरकार के निर्देश पर आगामी 19 जून से घर-घर जाकर जन स्वास्थ्य सर्वे सप्ताह अभियान के तहत सर्वे किया जाएगा.

 house to house health survey will be done in Pakur
पाकुड़ में अब घर-घर होगा सर्वेक्षण
author img

By

Published : Jun 13, 2020, 9:32 PM IST

Updated : Jun 13, 2020, 10:34 PM IST

पाकुड़: कोरोना संक्रमण को लेकर कभी ग्रीन जोन की सूची में शामिल पाकुड़ जिले में अब लगातार मरीज मिल रहे हैं. सरकार के निर्देश पर आगामी 19 जून से घर-घर जाकर जन स्वास्थ्य सर्वे सप्ताह अभियान के तहत 40 साल से अधिक उम्र के लोगों के ब्लड प्रेशर, डाइबिटीज, मुहं का कैंसर, कुष्ट, मोटापा, लीवर, सांस से संबंधित बीमारियों की जांच भी कैंप लगाकर की जाएगी. झारखंड सरकार द्वारा जन स्वास्थ्य सर्वे सप्ताह अभियान के तहत किए जाने वाले सर्वेक्षण कार्य को पूरा करने के लिए डीडीसी रामनिवास यादव की अध्यक्षता में स्वास्थ्य महकमा की बैठक हुई.

ये भी पढ़ें: मानसून ने झारखंड में दी दस्तक, झारखंड के अधिकतर हिस्सों में छाए रहेंगे बादल

बैठक में सर्वेक्षण और स्वास्थ्य जांच को लेकर बनाई गई कार्य योजना पर चर्चा की गई. बैठक में निर्णय लिया गया कि टीम भावना के तहत कार्य को पूरा करना है. बैठक की जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान ने बताया कि सहिया घर-घर जाकर 40 साल से अधिक उम्र के लोगों की सूची बनाएंगी और एएनएम और सीएचओ सूची में दर्ज लोगों की स्क्रीनिंग करेंगे. बैठक में चलने वाले सर्वेक्षण अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के लिए दीवाल लेखन, बैनर, पोस्टर लगाने का भी निर्णय लिया गया. 19 से 21 जून तक घर-घर जाकर सर्वेक्षण का काम होगा और 22 से 24 जून तक 40 वर्ष से अधिक आयु के लोगों की स्वास्थ्य संबंधी जांच की जाएगी.

पाकुड़: कोरोना संक्रमण को लेकर कभी ग्रीन जोन की सूची में शामिल पाकुड़ जिले में अब लगातार मरीज मिल रहे हैं. सरकार के निर्देश पर आगामी 19 जून से घर-घर जाकर जन स्वास्थ्य सर्वे सप्ताह अभियान के तहत 40 साल से अधिक उम्र के लोगों के ब्लड प्रेशर, डाइबिटीज, मुहं का कैंसर, कुष्ट, मोटापा, लीवर, सांस से संबंधित बीमारियों की जांच भी कैंप लगाकर की जाएगी. झारखंड सरकार द्वारा जन स्वास्थ्य सर्वे सप्ताह अभियान के तहत किए जाने वाले सर्वेक्षण कार्य को पूरा करने के लिए डीडीसी रामनिवास यादव की अध्यक्षता में स्वास्थ्य महकमा की बैठक हुई.

ये भी पढ़ें: मानसून ने झारखंड में दी दस्तक, झारखंड के अधिकतर हिस्सों में छाए रहेंगे बादल

बैठक में सर्वेक्षण और स्वास्थ्य जांच को लेकर बनाई गई कार्य योजना पर चर्चा की गई. बैठक में निर्णय लिया गया कि टीम भावना के तहत कार्य को पूरा करना है. बैठक की जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान ने बताया कि सहिया घर-घर जाकर 40 साल से अधिक उम्र के लोगों की सूची बनाएंगी और एएनएम और सीएचओ सूची में दर्ज लोगों की स्क्रीनिंग करेंगे. बैठक में चलने वाले सर्वेक्षण अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के लिए दीवाल लेखन, बैनर, पोस्टर लगाने का भी निर्णय लिया गया. 19 से 21 जून तक घर-घर जाकर सर्वेक्षण का काम होगा और 22 से 24 जून तक 40 वर्ष से अधिक आयु के लोगों की स्वास्थ्य संबंधी जांच की जाएगी.

Last Updated : Jun 13, 2020, 10:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.