पाकुड़: बकाया मानदेय और प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं होने से परेशान पाकुड़ प्रखंड के सैकड़ों सहियाओं ने अपनी मांगों को समाहरणालय पर न केवल प्रदर्शन किया बल्कि डीसी के पोर्टिको तक पहुंचकर अपनी आवाज बुलंद की.
बकाया मानदेय और प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं होने पर सैकड़ों सहिया ने समाहरणालय के सामने प्रदर्शन किया. इस दौरान वे डीसी के पोर्टिको के पास पहुंची गईं. जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारियो में खलबली मच गयी. अधिकारी अपने चेंबर से निकलकर पहुंचे और प्रदर्शन कर रही सहियाओं को समझा बुझाकर शांत कराने का प्रयास किया. सहियाओ के आक्रोश को देखते हुए डीसी वरूण रंजन ने उनके पास पहुंचे और उनकी मांगों और समस्याओ को सुनकर उसका निदान निकालने का आश्वासन दिया.
ये भी पढ़ें: जल सहिया ने सड़क जाम कर विधायक कार्यालय को घेरा, बकाया मानदेय और स्थायी को लेकर सौंपा मांग पत्र
आक्रोशित सहियाओं ने डीसी को बताया कि कोविड महामारी के दौरान उन्होंने न केवल कोरोना से बचाव और कोविड जांच एवं टीकाकरण संबंधी काम किए इसके बाद भी उन्हे 9 महीने से प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं किया गया है. यही नहीं उनके बकाया मानदेय भुगतान को लेकर स्वास्थ विभाग ने कोई कार्रवाई की है. सहियाओं ने बकाया प्रोत्साहन राशि और मानदेय का भुगतान करने के साथ ही 18 हजार रुपए मासिक मानदेय देने की मांग डीसी के सामने रखी.
डीसी वरूण रंजन ने बकाया मानदेय और प्रोत्साहन राशि का भुगतान सुनिश्चित कराने के लिए सरकार से पत्राचार करने का आश्वासन दिया तब आक्रोशित सहिया शांत हुईं. डीसी ने बताया कि बकाया मानदेय और प्रोत्साहन राशि का भुगतान सुनिश्चित कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि सहिया साथियों की अन्य समस्याओं के निदान को लेकर एक बैठक शीघ्र बुलाई जाएगी.