ETV Bharat / state

आस्था का महापर्व छठ नहाय-खाय के साथ हुआ शुरू, घाटों का जायजा लेने पहुंचे DC - Mahaparva Chhath

लोक आस्था और सूर्योपासना का महापर्व छठ नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया है. छठ पर्व को लेकर विभिन्न तलाबों में, इलाकों में और छठ घाटों में साफ-सफाई के साथ-साथ सजावट का काम जोरों से चल रहा है.

सारे कामों का जायजा लेने पहुंचे डीसी
author img

By

Published : Oct 31, 2019, 1:14 PM IST

पाकुड़: जिले में आस्था का महापर्व छठ नहाय-खाय और कद्दू भात के साथ शुरू हो गया. छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं ने स्नान कर पूजा अर्चना किया और कद्दू भात ग्रहण किया. कद्दू भात के मौके पर जिले में कद्दू की जमकर बिक्री हुई. 50 से 100 रूपए प्रति कद्दू बाजारों में बिका. इसके साथ ही फल, फूल की दुकानें भी सज गई है. वहीं इन सारें इंतजामो का जायजा लेने डीसी कुलदीप चौधरी, एसपी राजीव रंजन सिंह पहुंचे.

देखें पूरी खबर


जिला मुख्यालय सहित प्रखंड मुख्यालय और ग्रामीण इलाकों में साफ-सफाई विद्युत सज्जा का काम छठ पूजा सेवा समितियों ने जोर-शोर से कराया जा रहा है. नगर परिषद ने भी जिला मुख्यालय के काली भसान, टिनबंगला, ठाकुरबाड़ी आदि तालाबों में सफाई का काम कराया जा रहा है. छठ घाटों पर छठ व्रतियों की सुविधा को लेकर छठ पूजा सेवा समितियों और नगर परिषद ने कई इंतजाम किए है.

ये भी देखें- छठ पर्व को लेकर प्रशासन उदासीन, आम जनता ने शुरू की झील की सफाई


डीसी ने बताया कि छठ व्रतियों को छठ घाटों पर किसी प्रकार की परेशानी ना हो और उन्हें सुविधाएं मिले इसी को ध्यान में रखकर छठ घाटों का निरीक्षण किया गया है. डीसी ने कहा कि जिन तालाबों में पानी की मात्रा ज्यादा है उस तालाब से पानी की निकासी कराया जाएगा ताकि छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी ना हो.

पाकुड़: जिले में आस्था का महापर्व छठ नहाय-खाय और कद्दू भात के साथ शुरू हो गया. छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं ने स्नान कर पूजा अर्चना किया और कद्दू भात ग्रहण किया. कद्दू भात के मौके पर जिले में कद्दू की जमकर बिक्री हुई. 50 से 100 रूपए प्रति कद्दू बाजारों में बिका. इसके साथ ही फल, फूल की दुकानें भी सज गई है. वहीं इन सारें इंतजामो का जायजा लेने डीसी कुलदीप चौधरी, एसपी राजीव रंजन सिंह पहुंचे.

देखें पूरी खबर


जिला मुख्यालय सहित प्रखंड मुख्यालय और ग्रामीण इलाकों में साफ-सफाई विद्युत सज्जा का काम छठ पूजा सेवा समितियों ने जोर-शोर से कराया जा रहा है. नगर परिषद ने भी जिला मुख्यालय के काली भसान, टिनबंगला, ठाकुरबाड़ी आदि तालाबों में सफाई का काम कराया जा रहा है. छठ घाटों पर छठ व्रतियों की सुविधा को लेकर छठ पूजा सेवा समितियों और नगर परिषद ने कई इंतजाम किए है.

ये भी देखें- छठ पर्व को लेकर प्रशासन उदासीन, आम जनता ने शुरू की झील की सफाई


डीसी ने बताया कि छठ व्रतियों को छठ घाटों पर किसी प्रकार की परेशानी ना हो और उन्हें सुविधाएं मिले इसी को ध्यान में रखकर छठ घाटों का निरीक्षण किया गया है. डीसी ने कहा कि जिन तालाबों में पानी की मात्रा ज्यादा है उस तालाब से पानी की निकासी कराया जाएगा ताकि छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी ना हो.

Intro:बाइट : कुलदीप चौधरी, डीसी पाकुड़
पाकुड़ : जिले में आस्था का महापर्व छठ नहाय खाय एवं कदुआ भाग के साथ शुरू हो गया। आज छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं ने स्नान ध्यान कर पूजा अर्चना किया और कदुआ भात ग्रहण किया। कदुवा भात के मौके पर जिले में कद्दू की जमकर बिक्री हुई। 50 से 100 प्रति कद्दू बाजारों बिका। महापर्व छठ को लेकर यहां फल फूल की दुकानें भी सज गई है।


Body:जिला मुख्यालय सहित प्रखंड मुख्यालय एवं ग्रामीण इलाकों में साफ-सफाई विद्युत सज्जा का काम छठ पूजा सेवा समितियों द्वारा जोर-शोर से कराया जा रहा है। नगर परिषद द्वारा भी जिला मुख्यालय के कालीभसान, टिनबंगला, ठाकुरबाडी आदि तालाबों में सफाई का काम कराया जा रहा है। छठ घाटों पर छठव्रतियों की सुविधा को लेकर छठ पूजा सेवा समितियों एवं नगर परिषद द्वारा किए गए इंतजामों का जायजा डीसी कुलदीप चौधरी, एसपी राजीव रंजन सिंह ने संयुक्त रूप से आज किया।


Conclusion:डीसी ने बताया कि छठव्रतियों को छठ घाटों पर किसी प्रकार की दिक्कत है ना हो और उन्हें सुविधाएं मिले इसी को ध्यान में रखकर छठ घाटों का निरीक्षण किया गया है।डीसी ने कहा कि जिन तालाबों में पानी की मात्रा ज्यादा है उस तालाब से पानी की निकासी कराया जाएगा ताकि छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.