ETV Bharat / state

डीसी ने स्वच्छता जागरुकता रथ को दिखाई हरी झंडी, 128 पंचायतों में दी जाएगी स्वच्छता और जल संचयन की जानकारी - पाकुड़ न्यूज

पाकुड़ के ग्रामीण इलाकों में रह रहे लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव और उसकी रोकथाम के अलावे जल संचयन और स्वच्छता को लेकर जागरूक करने का काम शुरू किया गया है. डीसी कुलदीप चौधरी ने शिक्षा और यूनिसेफ की ओर से निकाले गए कोरोना संक्रमण, जल संचयन और स्वच्छता जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

dc flag off the awareness chariot in pakur
डीसी ने स्वच्छता जागरूकता रथ को दिखाई हरी झंडी
author img

By

Published : Mar 24, 2021, 1:27 PM IST

पाकुड़: जिले के ग्रामीण इलाकों में रह रहे लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव और उसकी रोकथाम के अलावे जल संचयन और स्वच्छता को लेकर जागरूक करने का काम शुरू किया गया है. समाहरणालय परिसर में डीसी कुलदीप चौधरी ने शिक्षा और यूनिसेफ की ओर से निकाले गए कोरोना संक्रमण, जल संचयन और स्वच्छता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- आग से बचाव के विषय पर कार्यशाला का आयोजन, 100 कर्मचारी रहे मौजूद

128 पंचायतों में जाएगा जागरुकता रथ

डीसी कुलदीप चौधरी ने कहा कि जागरूकता रथ निकालने का उद्देश्य स्वच्छता, जल संचयन और कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकना है. उन्होंने कहा के ग्रामीण इलाकों के हाट बाजारों, चौक-चौराहों में जागरुकता रथ के माध्यम से घटते जलस्तर को रोकने, जल संचयन से होने वाले फायदे और कोरोना संक्रमण से बचाव के तरीकों के बारे में लोगों को जानकारी दी जाएगी. उन्होंने बताया कि यदि समय रहते लोगों को जागरूक नहीं किया गया तो आने वाले समय में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. डीसी ने कहा रूट चार्ट बनाया गया है और जिले के 128 पंचायतों में घूम-घूम कर ऑडियो क्लिप के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम किया जाएगा. मौके पर डीडीसी अनमोल कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनी देवी, जिला शिक्षा अधीक्षक दुर्गानंद झा, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी जयेंद्र कुमार और जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन कुमार सहित कई अधिकारी, कर्मी और विद्यार्थी मौजूद थे.

पाकुड़: जिले के ग्रामीण इलाकों में रह रहे लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव और उसकी रोकथाम के अलावे जल संचयन और स्वच्छता को लेकर जागरूक करने का काम शुरू किया गया है. समाहरणालय परिसर में डीसी कुलदीप चौधरी ने शिक्षा और यूनिसेफ की ओर से निकाले गए कोरोना संक्रमण, जल संचयन और स्वच्छता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- आग से बचाव के विषय पर कार्यशाला का आयोजन, 100 कर्मचारी रहे मौजूद

128 पंचायतों में जाएगा जागरुकता रथ

डीसी कुलदीप चौधरी ने कहा कि जागरूकता रथ निकालने का उद्देश्य स्वच्छता, जल संचयन और कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकना है. उन्होंने कहा के ग्रामीण इलाकों के हाट बाजारों, चौक-चौराहों में जागरुकता रथ के माध्यम से घटते जलस्तर को रोकने, जल संचयन से होने वाले फायदे और कोरोना संक्रमण से बचाव के तरीकों के बारे में लोगों को जानकारी दी जाएगी. उन्होंने बताया कि यदि समय रहते लोगों को जागरूक नहीं किया गया तो आने वाले समय में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. डीसी ने कहा रूट चार्ट बनाया गया है और जिले के 128 पंचायतों में घूम-घूम कर ऑडियो क्लिप के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम किया जाएगा. मौके पर डीडीसी अनमोल कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनी देवी, जिला शिक्षा अधीक्षक दुर्गानंद झा, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी जयेंद्र कुमार और जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन कुमार सहित कई अधिकारी, कर्मी और विद्यार्थी मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.