पाकुड़ : जिले की पुलिस ने महेशपुर प्रखंड के दर्जनों प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों के खाते से लाखों रुपये फर्जीवाड़े में साइबर अपराध में आरोपी अब्दुल रशीद अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से सैकड़ों बैंक पासबुक, दर्जनों एटीएम कार्ड, तीन लैपटॉप, मोबाइल, मोरफो मशीन, सिम कार्ड के अलावे मोबाइल आदि बरामद किया गया है.
एसपी मणिलाल मंडल ने साइबर अपराध गिरोह के उद्भेदन की जानकारी पत्रकार वार्ता कर दी. एसपी ने बताया कि आरोपी अब्दुल रशीद ने आधा दर्जन से जुड़ी घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. वह ग्राहक सेवा केंद्र संचालक है. एसपी ने बताया कि पीएम आवास के लाभुकों का अंगूठा निशान लेकर उसका सांचा तैयार कर लाभुकों के बैंक खाते से राशि ट्रांसफर कर लिया जाता था. एसपी ने बताया कि पूछताछ में सात अन्य साइबर अपराधियों के नाम सामने आए हैं, जिनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें-झारखंड उपचुनाव 2020: दोनों सीटों पर विरासत की लड़ाई, जानिए दुमका और बेरमो का गणित
यह था मामला
बीते दो महीने के अंतराल में महेशपुर प्रखंड के लगभग 32 पीएम आवास योजना के लाभुकों के खाते से 12 लाख रुपये की फर्जीवाड़ा कर राशि निकाली गई थी और महेशपुर थाने में आधा दर्जन एफआईआर दर्ज किया गया था. पत्रकार सम्मेलन में एसडीपीओ महेशपुर नवनीत एंथोनी हेम्ब्रम, एसडीपीओ पाकुड़ अजित कुमार विमल, मुख्यालय डीएसपी वैधनाथ प्रसाद, पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र रविदास, थाना प्रभारी दिनेश प्रसाद चौरसिया मौजूद थे.