पाकुड़: जिले में अपराधियों का आतंक लगातार देखने को मिल रहा है. अपराधियों का खौफ इस कदर बढ़ गया है कि अब योजना स्थल से मजदूरों को जान बचाकर भागना पड़ रहा है. ठेकेदार भय के माहौल में जी रहे हैं.
डर से भागे मजदूर
अपराधियों के आतंक के कारण जिले के सबसे बड़ी महत्वपूर्ण 217 करोड़ रुपए की वृहद जलापूर्ति योजना का काम कर रहे मजदूर योजना स्थल से भाग खड़े हुए हैं. यहां अपराधियों ने 10 लाख रंगदारी मांगी है.
10 लाख की रंगदारी
बता दें कि जिले के अमरापाड़ा थाना क्षेत्र के बरमसिया गांव के पास 10 की संख्या में अपराधी पहुंचे और बन रहे चेक डैम में लगे मजदूरों के साथ मारपीट की, मोबाइल और नगद रुपए छीन लिया और 10 लाख की रंगदारी की मांग की है. घटना की जानकारी थाने में लिखित रूप से दी गई है. घटना के बाद चेक डैम का काम बंद हो गया है. मामले में एसपी राजीव रंजन ने कहा कि अपराधी जल्द पकड़े जाएंगे.
ये भी पढ़ें- भारत बंद: रांची में बस स्टैंड पर सुबह से नहीं खुली एक भी बस, यात्री परेशान
पहले भी हो चुकी है वारदात
अमरापाड़ा प्रखंड के बरमसिया गांव में जहां चेकडैम का निर्माण कराया जा रहा है वह सीमावर्ती इलाका है. हाल के दिनों में इसी थाना क्षेत्र के मालीपाड़ा बॉस्को नाला में बन रहे पुल निर्माण स्थल से अपराधियों ने 50 लाख रुपए रंगदारी की मांग की थी. वहीं योजना स्थल से मुंशी को अगवा कर लिया गया था उसके बाद एक लाख रुपए की रंगदारी देने के बाद मुंशी को छोड़ा गया था.