ETV Bharat / state

पाकुड़: कोविड सेंटर से फरार कुख्यात अपराधी पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार, एसपी ने दी जानकारी

पाकुड़ में सोमवार को कोविड सेंटर से फरार कुख्यात अपराधी को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने दोनों कैदियों को कोविड सेंटर में भर्ती कराया. वहीं, एसपी मणिलाल मंडल ने इसकी जानकारी दी है.

pakur  news
कोविड सेंटर से फरार कुख्यात अपराधी को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार.
author img

By

Published : Aug 3, 2020, 3:23 PM IST

पाकुड़: कोविड सेंटर से फरार अपराधी को पाकुड़ पुलिस ने पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले के रामपुरहाट से गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद दोनों को पुलिस ने कैदियों के लिए बनाए गए नगर थाना के सामने कोविड सेंटर में भर्ती कराया. इसकी जानकारी एसपी मणिलाल मंडल ने दी.

कोविड सेंटर की खिड़की तोड़कर हुए थे फरार
मणिलाल मंडल एसपी ने बताया कि 2 अगस्त की रात में कोविड सेंटर की खिड़की तोड़कर तीन कैदी फरार हो गए थे. इन तीनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू की गई. छापेमारी के दौरान महबुल अंसारी को सदर प्रखंड से गिरफ्तार किया गया, जबकि अर्जुन सिंह एवं संजीव कुमार पाल फरार हो गया था, जिसे पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट से गिरफ्तार किया गया.

कोविड सेंटर की बढ़ाई गई सुरक्षा
एसपी मणिलाल मंडल ने बताया कि एमएचए एवं झारखंड सरकार की तरफ से कोविड-19 के दिए गए गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए गिरफ्तार अपराधियों को कोविड सेंटर में रखा गया. एसपी ने बताया कि कोविड सेंटर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. उन्होंने बताया कि 2 अगस्त को ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों एवं जवानों से स्पष्टिकरण पूछा गया है और संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी.


इसे भी पढे़ं-पलामू के चार लोगों की वज्रपात से मौत, दो के साथ बिहार में हुआ हादसा


अर्जुन सिंह आदित्यपुर का कुख्यात अपराधी
बता दें कि अर्जुन सिंह आदित्यपुर का कुख्यात अपराधी है और इनके खिलाफ कई मामले भी दर्ज हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अर्जुन अखिलेश सिंह गैंग का शूटर है और यह गैंग अपहरण, हत्या, रंगदारी जैसी घटनाओं को अंजाम दिया करता था. इस गिरोह के कई सदस्य अभी जेल में हैं, जिसमें से अर्जुन को पाकुड़ मंडल कारा में शिफ्ट किया गया था और कोरोना पॉजिटिव होने के कारण इसे कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया है.

पाकुड़: कोविड सेंटर से फरार अपराधी को पाकुड़ पुलिस ने पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले के रामपुरहाट से गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद दोनों को पुलिस ने कैदियों के लिए बनाए गए नगर थाना के सामने कोविड सेंटर में भर्ती कराया. इसकी जानकारी एसपी मणिलाल मंडल ने दी.

कोविड सेंटर की खिड़की तोड़कर हुए थे फरार
मणिलाल मंडल एसपी ने बताया कि 2 अगस्त की रात में कोविड सेंटर की खिड़की तोड़कर तीन कैदी फरार हो गए थे. इन तीनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू की गई. छापेमारी के दौरान महबुल अंसारी को सदर प्रखंड से गिरफ्तार किया गया, जबकि अर्जुन सिंह एवं संजीव कुमार पाल फरार हो गया था, जिसे पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट से गिरफ्तार किया गया.

कोविड सेंटर की बढ़ाई गई सुरक्षा
एसपी मणिलाल मंडल ने बताया कि एमएचए एवं झारखंड सरकार की तरफ से कोविड-19 के दिए गए गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए गिरफ्तार अपराधियों को कोविड सेंटर में रखा गया. एसपी ने बताया कि कोविड सेंटर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. उन्होंने बताया कि 2 अगस्त को ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों एवं जवानों से स्पष्टिकरण पूछा गया है और संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी.


इसे भी पढे़ं-पलामू के चार लोगों की वज्रपात से मौत, दो के साथ बिहार में हुआ हादसा


अर्जुन सिंह आदित्यपुर का कुख्यात अपराधी
बता दें कि अर्जुन सिंह आदित्यपुर का कुख्यात अपराधी है और इनके खिलाफ कई मामले भी दर्ज हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अर्जुन अखिलेश सिंह गैंग का शूटर है और यह गैंग अपहरण, हत्या, रंगदारी जैसी घटनाओं को अंजाम दिया करता था. इस गिरोह के कई सदस्य अभी जेल में हैं, जिसमें से अर्जुन को पाकुड़ मंडल कारा में शिफ्ट किया गया था और कोरोना पॉजिटिव होने के कारण इसे कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.