ETV Bharat / state

ई रिक्शा चालक की हत्या पर सियासत! SP से मिले आजसू केंद्रीय उपाध्यक्ष, मंत्री ने कहा- पुलिस अपना काम कर रही है

पाकुड़ में हत्या के एक मामले ने तूल पकड़ लिया है. आजसू केंद्रीय उपाध्यक्ष अकिल अख्तर एसपी से मिलकर टोटो चालक के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है. दूसरी ओर मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र में 11 सितंबर की रात ये हत्या हुई थी.

Politics regarding murder of toto rickshaw driver in Pakur
आजसू नेता अकिल अख्तर ने पाकुड़ एसपी को ज्ञापन सौंपा
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 16, 2023, 11:38 AM IST

Updated : Sep 16, 2023, 12:59 PM IST

पाकुड़ में ई रिक्शा चालक की हत्या पर हो रही राजनीति

पाकुड़: जिले में सदर प्रखंड के अंजना गंधाईपुर गांव के एक लड़के वसीकुल शेख की हत्या के पांच दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. इधर पुलिस हत्यारों का कोई सुराग नहीं ढूंढ पा रही है तो दूसरी ओर इसको लेकर जिले में राजनीति शुरू हो गयी है.

इसे भी पढ़ें- Muder in Pakur: पाकुड़ में गला रेतकर नाबालिग लड़के की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

शुक्रवार को ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक अकिल अख्तर मृतक के परिजनों के साथ-साथ एसपी से भी मिले. उन्होंने एसपी को पत्र सौंपकर हत्यारों की पहचान कर उनकी जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. आजसू केंद्रीय उपाध्यक्ष अकिल अख्तर ने कहा कि घटना के पांच दिन बीतने के बाद भी पुलिस इस घटना में शामिल किसी भी अपराधी की पहचान नहीं कर पाई है. उन्होंने कहा कि हमने एसपी से हत्यारों की जल्द पहचान कर गिरफ्तार करने, घटना में शामिल अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने, स्पीडी ट्रायल कराने की मांग की है, जिस पर एसपी ने उन्हें आश्वासन भी दिया है.

वहीं आजसू कार्यकर्ता अफीफ अहमद ने कहा कि अगर हत्यारों की पहचान की और गिरफ्तारी नहीं की जाती है तो पार्टी आंदोलन करेगी. उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों को न्याय नहीं मिलने पर आजसू स्थानीय थाना और समाहरणालय का घेराव करेगी.

पुलिस अपना काम कर रही- मंत्रीः स्थानीय विधायक सह ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने इस घटना को दुखद बताया है. मंत्री ने कहा कि मामले का जल्द उद्भेदन हो इसके लिए प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है और पुलिस अपना काम कर रही है. मंत्री ने कहा कि क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनी रहे, साथ ही ऐसी कोई घटना न हो इस पर विशेष ध्यान रखने का भी निर्देश पुलिस को दिया गया है.

क्या कहते हैं एसपीः वहीं पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल को लेकर पाकुड़ एसपी हृदीप पी जनार्दनन ने बताया कि चुनाव का समय है और आरोप प्रत्यारोप होते रहेंगे. एसपी ने कहा कि जिस तरह वसीकुल शेख पर धारदार हथियार से वार कर हत्या की गयी थी, इससे यही प्रतीत होता है कि किसी पुरानी रंजिश के कारण उसकी हत्या हुई है लेकिन पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. एसपी ने कहा कि घटना के उद्भेदन के लिए एसडीपीओ अजीत कुमार विमल के नेतृत्व में तीन टीम का गठन किया गया है और तीनों टीम अलग अलग काम कर रही है जल्द ही मामले का उदभेदन कर लिया जाएगा. एसपी ने कहा कि गठित पहली टीम सूचना संग्रहण के लिए, दूसरी टीम को टेक्निकल सपोर्ट के लिए एवं तीसरी टीम को छापेमारी की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.

क्या है मामलाः 11 सिंतबर की रात को मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक लड़के की गला रेतकर हत्या कर दी गयी. दूसरे दिन सुबह यानी मंगलवार को गंधाईपुर अंजना गांव से लड़के का शव बरामद किया गया. शव की शिनाख्त पृथ्वीनगर गांव निवासी वसीकुल शेख के रूप में हुई. वो पेशे से ई रिक्शा चालक था.

पाकुड़ में ई रिक्शा चालक की हत्या पर हो रही राजनीति

पाकुड़: जिले में सदर प्रखंड के अंजना गंधाईपुर गांव के एक लड़के वसीकुल शेख की हत्या के पांच दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. इधर पुलिस हत्यारों का कोई सुराग नहीं ढूंढ पा रही है तो दूसरी ओर इसको लेकर जिले में राजनीति शुरू हो गयी है.

इसे भी पढ़ें- Muder in Pakur: पाकुड़ में गला रेतकर नाबालिग लड़के की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

शुक्रवार को ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक अकिल अख्तर मृतक के परिजनों के साथ-साथ एसपी से भी मिले. उन्होंने एसपी को पत्र सौंपकर हत्यारों की पहचान कर उनकी जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. आजसू केंद्रीय उपाध्यक्ष अकिल अख्तर ने कहा कि घटना के पांच दिन बीतने के बाद भी पुलिस इस घटना में शामिल किसी भी अपराधी की पहचान नहीं कर पाई है. उन्होंने कहा कि हमने एसपी से हत्यारों की जल्द पहचान कर गिरफ्तार करने, घटना में शामिल अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने, स्पीडी ट्रायल कराने की मांग की है, जिस पर एसपी ने उन्हें आश्वासन भी दिया है.

वहीं आजसू कार्यकर्ता अफीफ अहमद ने कहा कि अगर हत्यारों की पहचान की और गिरफ्तारी नहीं की जाती है तो पार्टी आंदोलन करेगी. उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों को न्याय नहीं मिलने पर आजसू स्थानीय थाना और समाहरणालय का घेराव करेगी.

पुलिस अपना काम कर रही- मंत्रीः स्थानीय विधायक सह ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने इस घटना को दुखद बताया है. मंत्री ने कहा कि मामले का जल्द उद्भेदन हो इसके लिए प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है और पुलिस अपना काम कर रही है. मंत्री ने कहा कि क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनी रहे, साथ ही ऐसी कोई घटना न हो इस पर विशेष ध्यान रखने का भी निर्देश पुलिस को दिया गया है.

क्या कहते हैं एसपीः वहीं पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल को लेकर पाकुड़ एसपी हृदीप पी जनार्दनन ने बताया कि चुनाव का समय है और आरोप प्रत्यारोप होते रहेंगे. एसपी ने कहा कि जिस तरह वसीकुल शेख पर धारदार हथियार से वार कर हत्या की गयी थी, इससे यही प्रतीत होता है कि किसी पुरानी रंजिश के कारण उसकी हत्या हुई है लेकिन पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. एसपी ने कहा कि घटना के उद्भेदन के लिए एसडीपीओ अजीत कुमार विमल के नेतृत्व में तीन टीम का गठन किया गया है और तीनों टीम अलग अलग काम कर रही है जल्द ही मामले का उदभेदन कर लिया जाएगा. एसपी ने कहा कि गठित पहली टीम सूचना संग्रहण के लिए, दूसरी टीम को टेक्निकल सपोर्ट के लिए एवं तीसरी टीम को छापेमारी की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.

क्या है मामलाः 11 सिंतबर की रात को मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक लड़के की गला रेतकर हत्या कर दी गयी. दूसरे दिन सुबह यानी मंगलवार को गंधाईपुर अंजना गांव से लड़के का शव बरामद किया गया. शव की शिनाख्त पृथ्वीनगर गांव निवासी वसीकुल शेख के रूप में हुई. वो पेशे से ई रिक्शा चालक था.

Last Updated : Sep 16, 2023, 12:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.