ETV Bharat / state

पाकुड़ की सभी पंचायतों में शुरू होगा वैक्सीनेशन सेंटर, DC ने अधिकारियों को दिए निर्देश - पाकुड़ के 128 पंचायतों में वैक्सीनेशन केंद्र

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पाकुड़ जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. इसके मद्देनजर डीसी ने सभी प्रखंडों के बीडीओ, सीओ, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और थाना प्रभारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं. वहीं जिले में शत प्रतिशत लोगों को वैक्सीन लगे. इसके लिए 128 पंचायतों में एक-एक वैक्सीनेशन केंद्र खोलने का निर्देश दिया गया है.

covid vaccination centers will be opened in all panchayats of pakur
कुलदीप चौधरी, डीसी
author img

By

Published : Apr 3, 2021, 1:30 PM IST

पाकुड़: जिले में शत प्रतिशत लोगों को वैक्सीन लगे, इसके लिए 128 पंचायतों में एक-एक वैक्सीनेशन केंद्र खोला जाएगा. डीसी ने सभी प्रखंडों के बीडीओ, सीओ, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और थाना प्रभारियों को इस संबंध में निर्देश दिया है. डीसी ने अधिकारियों को बताया कि आगामी 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर सभी वैक्सीनेशन केंद्र शुरू किए जाएंगे. इसके लिए समन्वय बनाकर तैयारी करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि जिले 1 अप्रैल से 45 वर्ष आयु के लोगों का टीकाकरण कार्य शुरू करा दिया गया है.

जानकारी देते डीसी और एसपी

इसे भी पढ़ें- सरायकेला: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, 30 अप्रैल तक निषेधाज्ञा लागू


4 अप्रैल से 14 अप्रैल तक सघन अभियान
डीसी कुलदीप चौधरी ने कहा कि टीका लगवाने के इच्छुक व्यक्ति वेबसाइट पर अपना पंजीकर सकते हैं या वैक्सीनेशन केंद्र में अपना आधार कार्ड दिखाकर टीका लगवा सकते हैं. उन्होंने बताया कि 4 अप्रैल से 14 अप्रैल तक जिले में सघन अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान में मास्क चेकिंग, कोरोना संक्रमण की जांच भी की जाएगी. डीसी ने कहा कि वैसे हाट बाजारों को खुले स्थान पर शिफ्ट किया जाएगा, जहां भीड़ भाड़ जैसी स्थिति उत्पन्न होती है. उन्होंने कहा कि जिले के सभी दुकानदार और व्यवसायी खुद मास्क का उपयोग करें और ग्राहकों को भी मास्क पहनकर दुकान आने दें. जांच के दौरान ऐसा करते नहीं पाए जाने पर वैसे व्यवसायियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

डीसी ने कहा कि पश्चिम बंगाल से सटे जिले के पाकुड़, महेशपुर और पाकुड़िया प्रखंड के सीमावर्ती इलाकों में चेकपोस्ट को सक्रिय किया गया है. वहीं दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी के साथ जवानों के अलावा मेडिकल टीम को तैनात किया गया है. ताकि दूसरे राज्यों से आने जाने वाले लोगों की कोरोना जांच हो सके.

वहीं एसपी मणिलाल मंडल ने कहा कि कोरोना से किसी को डरना नहीं है, बल्कि जारी गाइडलाइन का पालन करना है. उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन कार्य जिले में जोरशोर से चल रहा है और लोग इसका फायदा लें. एसपी ने कहा कि वैक्सीन को लेकर यदि कोई भी व्यक्ति अफवाह फैलाने का काम करता है उसे चिन्हित कर कठोर कार्रवाई की जाएगी.

पाकुड़: जिले में शत प्रतिशत लोगों को वैक्सीन लगे, इसके लिए 128 पंचायतों में एक-एक वैक्सीनेशन केंद्र खोला जाएगा. डीसी ने सभी प्रखंडों के बीडीओ, सीओ, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और थाना प्रभारियों को इस संबंध में निर्देश दिया है. डीसी ने अधिकारियों को बताया कि आगामी 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर सभी वैक्सीनेशन केंद्र शुरू किए जाएंगे. इसके लिए समन्वय बनाकर तैयारी करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि जिले 1 अप्रैल से 45 वर्ष आयु के लोगों का टीकाकरण कार्य शुरू करा दिया गया है.

जानकारी देते डीसी और एसपी

इसे भी पढ़ें- सरायकेला: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, 30 अप्रैल तक निषेधाज्ञा लागू


4 अप्रैल से 14 अप्रैल तक सघन अभियान
डीसी कुलदीप चौधरी ने कहा कि टीका लगवाने के इच्छुक व्यक्ति वेबसाइट पर अपना पंजीकर सकते हैं या वैक्सीनेशन केंद्र में अपना आधार कार्ड दिखाकर टीका लगवा सकते हैं. उन्होंने बताया कि 4 अप्रैल से 14 अप्रैल तक जिले में सघन अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान में मास्क चेकिंग, कोरोना संक्रमण की जांच भी की जाएगी. डीसी ने कहा कि वैसे हाट बाजारों को खुले स्थान पर शिफ्ट किया जाएगा, जहां भीड़ भाड़ जैसी स्थिति उत्पन्न होती है. उन्होंने कहा कि जिले के सभी दुकानदार और व्यवसायी खुद मास्क का उपयोग करें और ग्राहकों को भी मास्क पहनकर दुकान आने दें. जांच के दौरान ऐसा करते नहीं पाए जाने पर वैसे व्यवसायियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

डीसी ने कहा कि पश्चिम बंगाल से सटे जिले के पाकुड़, महेशपुर और पाकुड़िया प्रखंड के सीमावर्ती इलाकों में चेकपोस्ट को सक्रिय किया गया है. वहीं दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी के साथ जवानों के अलावा मेडिकल टीम को तैनात किया गया है. ताकि दूसरे राज्यों से आने जाने वाले लोगों की कोरोना जांच हो सके.

वहीं एसपी मणिलाल मंडल ने कहा कि कोरोना से किसी को डरना नहीं है, बल्कि जारी गाइडलाइन का पालन करना है. उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन कार्य जिले में जोरशोर से चल रहा है और लोग इसका फायदा लें. एसपी ने कहा कि वैक्सीन को लेकर यदि कोई भी व्यक्ति अफवाह फैलाने का काम करता है उसे चिन्हित कर कठोर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.