पाकुड़: जिला में शहरी क्षेत्र के 21 वार्डो में बीते एक सप्ताह से पेयजलापूर्ति बाधित है. इसको लेकर इलाके में काफी परेशानी हो रही है. इसको लेकर नगर परिषद अध्यक्ष संपा साहा के नेतृत्व में पार्षदों ने गुरुवार को कार्यपालक पदाधिकारी के खिलाफ धरना दिया.
धरना में बैठे अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित पार्षदों ने कार्यपालक पदाधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जानकारी देते हुए अध्यक्ष संपा साहा ने बताया कि बीते कई दिनों से शहरी क्षेत्र में जलापूर्ति बाधित है और इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि कार्यपालक पदाधिकारी की लापरवाही के कारण पेयजलापूर्ति को चालू नहीं कराया जा सका. अध्यक्ष ने कहा कि कई त्योहार बीत गए गए और महापर्व छठ के मौके पर पानी का बंद रहना दुखद है.
'अवैध कनेक्शन पर हो कार्रवाई'
अध्यक्ष ने कहा कि जलापूर्ति के मेन पाइप में कुछ लोगों ने अवैध कनेक्शन लिया है और उसे बंद कराने के लिए अबतक कार्यपालक पदाधिकारी ने कोई एक्शन नहीं लिया, जिसके कारण शहरी क्षेत्र के लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि 20 नवम्बर को महापर्व छठ है और कई छठ घाटो की अबतक ठीक से साफ सफाई का भी काम नहीं कराया गया है और स्थानीय लोग इसकी शिकायत भी कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- पाकुड़ः प्रेमजाल में फंसाकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
मोटर खराब होने से जलापूर्ति बाधितः कार्यपालक पदाधिकारी
कार्यपालक पदाधिकारी गंगाराम ठाकुर ने बताया कि शहरी जलापूर्ति मोटर खराब होने के कारण बाधित था, जिसे चालू करा दिया गया है. उन्होंने बताया कि सभी छठ घाट पर साफ सफाई का काम कराया गया है और पूर्व में चल रहे साफ सफाई का निरीक्षण उपायुक्त सहित अन्य अधिकारियों ने किया है.