पाकुड़: जिले में मंगलवार को कुल 22 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. इसमें से 13 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाकुड़ मंडल कारा में कैद विचाराधीन कैदी हैं. सभी कोरोना संक्रमितों को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जिले में 22 कोरोना मरीज पाए जाने की पुष्टि उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने की है. उपायुक्त ने बताया कि 22 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद जिले में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 93 हो गई है. जबकि 136 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने-अपने घर चले गए हैं. सभी कोरोना पॉजिटिव मरीज पाकुड़ सदर प्रखंड के निवासी है. इधर जेल अधीक्षक प्रमोद कुमार दास ने बताया कि मंगलवार को जेल में पाए गए 13 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को नगर थाना के सामने बनाए गए कोविड-19 अस्पताल मार्केट कॉम्प्लेक्स भवन में सभी को शिफ्ट किया गया है. उन्होंने बताया कि पाए गए कोरोना मरीज सभी विचाराधीन कैदी हैं.
इसे भी पढ़ें- 3 साल की बच्ची ने दी कोरोना को मात, स्वस्थ होने के बाद दी गई छुट्टी
झारखंड में वक्त के साथ कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. आम हों या खास हर कोई इस महामारी की चपेट में आता जा रहा है. आम लोगों के साथ-साथ कई नेता-मंत्री भी इसकी जद में आ रहे हैं. बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. ऐसे में पाकुड़ उपायुक्त ने जिलेवासियों से अनावश्यक अपने घरों से नही निकलने, नियमित हाथ को साबुन से धोने, सेनेटाइजर का प्रयोग करने, मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रहने की अपील की है.