ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जिला प्रशासन का तोहफा, दो केंद्रों पर सिर्फ महिलाओं को लगेगा कोरोना टीका - पाकुड़ में महिलाओं को कोरोना का वैक्सीनेशन

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर पाकुड़ में महिलाओं को कोरोना का टीका लगाने के लिए दो नए सेंटर बनाए गए. दोनों सेंटर्स पर सीनियर सिटीजन और महिलाओं को कोरोना का टीका लगाया जाएगा. पाकुड़ में कुल 34 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं.

two centers for women for corona vaccination
पाकुड़ में महिलाओं के वैक्सीनेशन के लिए नए केंद्र
author img

By

Published : Mar 8, 2021, 10:07 PM IST

पाकुड़: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सोमवार को जिला प्रशासन ने कोरोना टीकाकरण को लेकर जिले की महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया. महिलाओं को कोरोना वैक्सीनेशन के लिए दो नए केंद्र बनाए गए. इस सेंटर पर सीनियर सिटीजन और महिलाओं को कोरोना का टीका लगाया जाएगा.

यह भी पढ़ें: विकास के नाम पर झारखंड में 21 वर्षों से जारी है एमओयू का खेल, समझौते के बाद बड़ी कंपनियां क्यों हो जाती हैं उदासीन, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

जिले के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और महेशपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को महिलाओं के लिए कोरोना टीकाकरण केंद्र के रूप में चिन्हित किया गया और टीकाकरण की शुरुआत भी की गई. पहले दिन महिलाओं के लिए बनाए गए दोनों टीकाकरण केंद्रों पर सैकड़ों महिलाओं ने कोरोना का टीका लगवाया. डीसी कुलदीप चौधरी, एसपी मणिलाल मंडल और सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान ने महिला टीकाकरण केंद्र पर टीका लगवाने पहुंची महिलाओं को गुलाब का फूल देकर उनकी हौसला अफजाई की.

डीसी ने बताया कि जिले में 34 वैक्सीनेशन केंद्र बनाए गए हैं जिसमें दो सेंटर को महिलाओं के लिए क्रियाशील किया गया है. सेविका, सहायिका और बूथ लेवल अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में सीनियर सिटीजन और 45 से 59 वर्ष आयु की गंभीर बीमारी से ग्रसित महिलाओं को जागरूक करने के लिए प्रेरित करेंगे.

पाकुड़: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सोमवार को जिला प्रशासन ने कोरोना टीकाकरण को लेकर जिले की महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया. महिलाओं को कोरोना वैक्सीनेशन के लिए दो नए केंद्र बनाए गए. इस सेंटर पर सीनियर सिटीजन और महिलाओं को कोरोना का टीका लगाया जाएगा.

यह भी पढ़ें: विकास के नाम पर झारखंड में 21 वर्षों से जारी है एमओयू का खेल, समझौते के बाद बड़ी कंपनियां क्यों हो जाती हैं उदासीन, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

जिले के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और महेशपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को महिलाओं के लिए कोरोना टीकाकरण केंद्र के रूप में चिन्हित किया गया और टीकाकरण की शुरुआत भी की गई. पहले दिन महिलाओं के लिए बनाए गए दोनों टीकाकरण केंद्रों पर सैकड़ों महिलाओं ने कोरोना का टीका लगवाया. डीसी कुलदीप चौधरी, एसपी मणिलाल मंडल और सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान ने महिला टीकाकरण केंद्र पर टीका लगवाने पहुंची महिलाओं को गुलाब का फूल देकर उनकी हौसला अफजाई की.

डीसी ने बताया कि जिले में 34 वैक्सीनेशन केंद्र बनाए गए हैं जिसमें दो सेंटर को महिलाओं के लिए क्रियाशील किया गया है. सेविका, सहायिका और बूथ लेवल अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में सीनियर सिटीजन और 45 से 59 वर्ष आयु की गंभीर बीमारी से ग्रसित महिलाओं को जागरूक करने के लिए प्रेरित करेंगे.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.