पाकुड़: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सोमवार को जिला प्रशासन ने कोरोना टीकाकरण को लेकर जिले की महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया. महिलाओं को कोरोना वैक्सीनेशन के लिए दो नए केंद्र बनाए गए. इस सेंटर पर सीनियर सिटीजन और महिलाओं को कोरोना का टीका लगाया जाएगा.
जिले के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और महेशपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को महिलाओं के लिए कोरोना टीकाकरण केंद्र के रूप में चिन्हित किया गया और टीकाकरण की शुरुआत भी की गई. पहले दिन महिलाओं के लिए बनाए गए दोनों टीकाकरण केंद्रों पर सैकड़ों महिलाओं ने कोरोना का टीका लगवाया. डीसी कुलदीप चौधरी, एसपी मणिलाल मंडल और सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान ने महिला टीकाकरण केंद्र पर टीका लगवाने पहुंची महिलाओं को गुलाब का फूल देकर उनकी हौसला अफजाई की.
डीसी ने बताया कि जिले में 34 वैक्सीनेशन केंद्र बनाए गए हैं जिसमें दो सेंटर को महिलाओं के लिए क्रियाशील किया गया है. सेविका, सहायिका और बूथ लेवल अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में सीनियर सिटीजन और 45 से 59 वर्ष आयु की गंभीर बीमारी से ग्रसित महिलाओं को जागरूक करने के लिए प्रेरित करेंगे.