पाकुड़: कोरोना वायरस से निपटने के लिए लॉक डाउन और धारा 144 लागू करने के बाद अब प्रशासन का फोकस जिले की सीमा पर बनाए गए चेक पोस्ट पर है. प्रशासन की ओर से कोरोना से बचाव के लिए लोगों को आवाजाही कम करने और सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए ऐतिहासिक कदम बीते 4 दिनों से उठाए गए हैं. अब प्रशासन निकटवर्ती पश्चिम बंगाल से सटे चांदपुर और सोनारपाड़ा सीमा में प्रशासन ने चौकसी बढ़ा दी है.
ये भी पढ़ें- कोरोना इफेक्ट: 21 दिनों का लॉकडाउन, राशन लेने के लिए मची होड़
विस्तृत ब्यौरा रखने का भी निर्देश
अधिकारियों ने पश्चिम बंगाल से सटे पाकुड़ आने जाने-वाले लोगों से भी पूछताछ की. यहां तैनात पुलिस अधिकारियों को पश्चिम बंगाल से झारखंड की सीमा में प्रवेश करने वाले सभी लोगों से पूछताछ करने और उनका विस्तृत ब्यौरा रखने का भी निर्देश दिया गया है.