पाकुड़: जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लगातार हुई बारिश के कारण आम सहित खास लोग अपने-अपने घर से निकल नहीं पाए. बारिश से सबसे ज्यादा परेशानी विद्यालयों में पढ़ने छात्रों को उठानी पड़ी.
और पढ़ें-पेट्रोल डीजल पर एक्साइस ड्यूटी बढ़ाने पर जयंत सिन्हा का बयान, कहा- आम लोगों पर नहीं पड़ेगा बोझ
भारी बारिश के कारण सदर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय किस्मत कदमसार में विद्यालय प्रांगण सहित कई कमरों में पानी भर गया. पानी भर जाने के कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित हो हुई. हालांकि शिक्षकों ने एक कमरे में सभी छात्र छात्राओं को बैठाया. प्रधान शिक्षक श्यामानंद भगत ने बताया कि विद्यालय से जल निकासी का कोई रास्ता नहीं है. विभाग ने अब तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है. जबकि कई बार अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया गया था. वहीं, जिला शिक्षा अधीक्षक दुर्गानंद झा ने बताया कि मामला गंभीर है और इसको लेकर बीईओ को जांच का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि विद्यालय में पठन-पाठन बाधित न हो इसके लिए सबसे पहले जमा पानी की निकासी कराई जाएगी और उसके बाद समस्या का समाधान कैसे हो इस पर विचार किया जाएगा.
बता दें कि बीते शुक्रवार को दोपहर के 2 बजे से बारिश शुरू हुई थी और देर रात में तेज आंधी के साथ पूरे जिले में भारी बारिश हुई है. जबकि शनिवार को भी रुक-रुक कर बारिश हो रही है.