पाकुड़: झारखंड विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने पाकुड़ में चुनाव सभा की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी के केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है.
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हजारों आदिवासियों और झारखंडियों के संघर्ष और कुर्बानी से बना है ये प्रदेश. जल-जंगल-जमीन आपको मुफ्त में नहीं मिले. इसके लिए आपने लम्बी लड़ाई लड़ी है.
संघर्ष की यह सीख आपको महान योद्धा सिद्धू और कान्हू से मिली है. उनको मेरा नमन है. जब से भाजपा सरकार सत्ता में आई है, तब से झारखंड की आत्मा और आदिवासियों पर हमला किया गया है. जंगल के हजारों रंग होते हैं, लेकिन भाजपा की विचारधारा इन रंगों के प्रति अंधी है.
आपके जल-जंगल-जमीन के संघर्ष में इंदिरा गांधी जी हमेशा आपके साथ रही. इन पर आपका अधिकार बरकरार रखने के लिए काम किया. लेकिन, भाजपा सरकार अमीरों-दोस्तों के लिए आपकी जमीन छीन रही है.
आदिवासियों के लिए संघर्ष करना कांग्रेस की आत्मा में है. आपकी संस्कृति को बचाए रखना कांग्रेस के कण-कण में है. सच ये है कि भाजपा ने 12 लाख गरीब परिवारों का राशन कार्ड रद्द किया है. कांग्रेस सरकार में 35 किलो चावल मिलता था, आज भाजपा के राज में 5 किलो मिल रहा है.