ETV Bharat / state

पाकुड़ः कांग्रेस ने मनाया पार्टी का 136वां स्थापना दिवस, निकाली तिरंगा यात्रा - कांग्रेस ने मनाया पार्टी का 136वां स्थापना दिवस

पाकुड़ में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पार्टी का 136वां स्थापना दिवस मनाया, जिसके बाद कांग्रेस भवन से तिरंगा यात्रा निकाली गई. इस दौरान महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया.

congress celebrated 136th foundation day in pakur
निकाला तिरंगा यात्रा
author img

By

Published : Dec 28, 2020, 3:01 PM IST

पाकुड़: कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पार्टी का 136वां स्थापना दिवस मनाया. जिला मुख्यालय के कांग्रेस भवन से तिरंगा यात्रा निकाली गई. तिरंगा यात्रा का नेतृत्व पाकुड़ विधानसभा के कांग्रेस विधायक सह राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने किया. इस मौके पर प्रखंड से लेकर जिलास्तर के नेता और कार्यकर्ता शामिल रहे.

देखें पूरी खबर

मंत्री ने तिरंगा यात्रा के दौरान महापुरुषों प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया. मंत्री आलमगीर ने कहा कि कांग्रेस कोई पार्टी नहीं है बल्कि देश के दबे कुचले लोगों की आवाज है. उन्होंने कहा कि देश से अंग्रेजों को भगाने और आजादी दिलाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों, गरीबों के लिए शुरू से काम करते आ रही है, लेकिन जब से मोदी के नेतृत्व में देश की सरकार बनी सबसे पहले रेल, उद्योग को बेचने का काम शुरू किया. बाद में किसान बिल लाकर किसानों के सपने को चूर कर दिया.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ है और हमेशा रहेगा. जब तक केंद्र की मोदी सरकार किसान बिल को वापस नहीं लेती है तब तक कांग्रेस पार्टी सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करते रहेगी.

ये भी पढ़े- धनबादः न्यू कोरोना वायरस स्ट्रेन को लेकर प्रशासन मुस्तैद, ब्रिटेन से 3 लोगों के लौटने की सूचना

पार्टी कार्यक्रम के बाद मंत्री आलमगीर सर्किट हाउस पहुंचे. आगामी 29 दिसंबर को सरकार के एक साल होने के उपलक्ष्य में जिले में होने वाले कार्यक्रमों की समीक्षा की. इस मौके पर मौजूद डीसी सहित अन्य अधिकारियों ने मंत्री को कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी.

पाकुड़: कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पार्टी का 136वां स्थापना दिवस मनाया. जिला मुख्यालय के कांग्रेस भवन से तिरंगा यात्रा निकाली गई. तिरंगा यात्रा का नेतृत्व पाकुड़ विधानसभा के कांग्रेस विधायक सह राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने किया. इस मौके पर प्रखंड से लेकर जिलास्तर के नेता और कार्यकर्ता शामिल रहे.

देखें पूरी खबर

मंत्री ने तिरंगा यात्रा के दौरान महापुरुषों प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया. मंत्री आलमगीर ने कहा कि कांग्रेस कोई पार्टी नहीं है बल्कि देश के दबे कुचले लोगों की आवाज है. उन्होंने कहा कि देश से अंग्रेजों को भगाने और आजादी दिलाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों, गरीबों के लिए शुरू से काम करते आ रही है, लेकिन जब से मोदी के नेतृत्व में देश की सरकार बनी सबसे पहले रेल, उद्योग को बेचने का काम शुरू किया. बाद में किसान बिल लाकर किसानों के सपने को चूर कर दिया.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ है और हमेशा रहेगा. जब तक केंद्र की मोदी सरकार किसान बिल को वापस नहीं लेती है तब तक कांग्रेस पार्टी सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करते रहेगी.

ये भी पढ़े- धनबादः न्यू कोरोना वायरस स्ट्रेन को लेकर प्रशासन मुस्तैद, ब्रिटेन से 3 लोगों के लौटने की सूचना

पार्टी कार्यक्रम के बाद मंत्री आलमगीर सर्किट हाउस पहुंचे. आगामी 29 दिसंबर को सरकार के एक साल होने के उपलक्ष्य में जिले में होने वाले कार्यक्रमों की समीक्षा की. इस मौके पर मौजूद डीसी सहित अन्य अधिकारियों ने मंत्री को कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.