ETV Bharat / state

CM के हेलीकॉप्टर की सभा स्थल पर नहीं हुई लैंडिंग, समर्थक और कार्यकर्ता हुए मायूस

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 अब अंतिम पड़ाव में है. चुनावी सरगर्मी भी काफी तेज है. सोमवार को लिट्टीपाड़ा प्रखंड मुख्यालय में हेलीकॉप्टर की लैंडिंग नहीं होने के कारण मुख्यमंत्री रघुवर दास चुनावी सभा को संबोधित नहीं कर पाए.

CM Raghuvar Das helicopter not land in Pakur
सीएम का हेलीकॉप्टर नहीं कर पाया लैंड
author img

By

Published : Dec 16, 2019, 7:48 PM IST

पाकुड़: जिले के लिट्टीपाड़ा प्रखंड मुख्यालय स्थित मांझी विजय मरांडी स्टेडियम में निर्धारित सोमवार की चुनावी सभा को मुख्यमंत्री रघुवर दास संबोधित नहीं कर पाए. तय समय से लगभग 2 घंटे देरी से सीएम का हेलीकॉप्टर लिट्टीपाड़ा पहुंचा, लेकिन लैंडिंग के समय हेलीपैड पर अत्यधिक धूल उड़ने के कारण हेलीकॉप्टर की लैंडिंग नहीं हो पाई.

देखें पूरी खबर

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के अंतिम चरण में 16 सीटों पर 20 दिसंबर को वोटिंग है. इसके लिए सीएम इन सभी क्षेत्रों में चुनावी दौरा कर रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को सीएम रघुवर दास लिट्टीपाड़ा प्रखंड मुख्यालय स्थित मांझी विजय मरांडी स्टेडियम में सभा को संबोधित करने वाले थे. तय कार्यक्रम से 2 घंटे विलंब से सीएम का उड़न खटोला लिट्टीपाड़ा के सभा स्थल पर पहुंचा, लेकिन जमीन पर उतर नहीं सका. पायलट ने हेलीकॉप्टर को उतारने का प्रयास किया लेकिन धूल इतनी अधिक उड़ने लगी की हेलीकॉप्टर नहीं उतर पाया. जिसके कारण मुख्यमंत्री चुनावी सभा को संबोधित नहीं कर पाए. इस दौरान दोबारा हेलीकॉप्टर उतारने का प्रयास किया गया. इसके लिए हेलीपैड के पास तैनात अग्निशमन वाहन से हेलीपैड स्थल पर पानी का छिड़काव कराया गया, लेकिन तब तक सीएम का उड़न खटोला दूसरे स्थान के लिए निकल चुका था.

इसे भी पढ़ें- दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने किया मतदान, कहा- महागठबंधन की सरकार बननी तय

बता दें कि सीएम लिट्टीपाड़ा सीट से बीजेपी प्रत्याशी दानियल किस्कू के पक्ष में सभा करने वाले थे. इसको लेकर बीजेपी प्रत्याशी दानियल किस्कू ने कहा कि हेलीकॉप्टर लैंडिंग के पूर्व में भी पानी का छिड़काव कराया गया था, लेकिन यहां की मिट्टी खराब रहने के कारण उक्त समस्या उत्पन्न हुई. उन्होंने बताया कि चुनाव प्रचार के कुछ ही दिन शेष बचे हैं और साहिबगंज जिले के भोगनाडीह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम रहने के कारण अब मुख्यमंत्री का लिट्टीपाड़ा में दोबारा आना संभव नहीं है. सीएम को सुनने के लिए सैकड़ों की संख्या में समर्थक स्टेडियम पहुंचे थे. ऐसे में हेलीकॉप्टर लैंडिंग नहीं होने के कारण समर्थकों को निराश होना पड़ा. हालांकि पूर्व सांसद सोम मरांडी, पार्टी प्रत्याशी दानियल किस्कू के अलावे दर्जनों वक्ताओं ने चुनावी सभा को संबोधित किया और पार्टी प्रत्याशी दानियल किस्कू को लिट्टीपाड़ा सीट से जीत दिलाने की अपील की.

पाकुड़: जिले के लिट्टीपाड़ा प्रखंड मुख्यालय स्थित मांझी विजय मरांडी स्टेडियम में निर्धारित सोमवार की चुनावी सभा को मुख्यमंत्री रघुवर दास संबोधित नहीं कर पाए. तय समय से लगभग 2 घंटे देरी से सीएम का हेलीकॉप्टर लिट्टीपाड़ा पहुंचा, लेकिन लैंडिंग के समय हेलीपैड पर अत्यधिक धूल उड़ने के कारण हेलीकॉप्टर की लैंडिंग नहीं हो पाई.

देखें पूरी खबर

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के अंतिम चरण में 16 सीटों पर 20 दिसंबर को वोटिंग है. इसके लिए सीएम इन सभी क्षेत्रों में चुनावी दौरा कर रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को सीएम रघुवर दास लिट्टीपाड़ा प्रखंड मुख्यालय स्थित मांझी विजय मरांडी स्टेडियम में सभा को संबोधित करने वाले थे. तय कार्यक्रम से 2 घंटे विलंब से सीएम का उड़न खटोला लिट्टीपाड़ा के सभा स्थल पर पहुंचा, लेकिन जमीन पर उतर नहीं सका. पायलट ने हेलीकॉप्टर को उतारने का प्रयास किया लेकिन धूल इतनी अधिक उड़ने लगी की हेलीकॉप्टर नहीं उतर पाया. जिसके कारण मुख्यमंत्री चुनावी सभा को संबोधित नहीं कर पाए. इस दौरान दोबारा हेलीकॉप्टर उतारने का प्रयास किया गया. इसके लिए हेलीपैड के पास तैनात अग्निशमन वाहन से हेलीपैड स्थल पर पानी का छिड़काव कराया गया, लेकिन तब तक सीएम का उड़न खटोला दूसरे स्थान के लिए निकल चुका था.

इसे भी पढ़ें- दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने किया मतदान, कहा- महागठबंधन की सरकार बननी तय

बता दें कि सीएम लिट्टीपाड़ा सीट से बीजेपी प्रत्याशी दानियल किस्कू के पक्ष में सभा करने वाले थे. इसको लेकर बीजेपी प्रत्याशी दानियल किस्कू ने कहा कि हेलीकॉप्टर लैंडिंग के पूर्व में भी पानी का छिड़काव कराया गया था, लेकिन यहां की मिट्टी खराब रहने के कारण उक्त समस्या उत्पन्न हुई. उन्होंने बताया कि चुनाव प्रचार के कुछ ही दिन शेष बचे हैं और साहिबगंज जिले के भोगनाडीह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम रहने के कारण अब मुख्यमंत्री का लिट्टीपाड़ा में दोबारा आना संभव नहीं है. सीएम को सुनने के लिए सैकड़ों की संख्या में समर्थक स्टेडियम पहुंचे थे. ऐसे में हेलीकॉप्टर लैंडिंग नहीं होने के कारण समर्थकों को निराश होना पड़ा. हालांकि पूर्व सांसद सोम मरांडी, पार्टी प्रत्याशी दानियल किस्कू के अलावे दर्जनों वक्ताओं ने चुनावी सभा को संबोधित किया और पार्टी प्रत्याशी दानियल किस्कू को लिट्टीपाड़ा सीट से जीत दिलाने की अपील की.

Intro:बाइट : दानियल किस्कू, भाजपा प्रत्याशी

पाकुड़ : जिले के लिट्टीपाड़ा प्रखंड मुख्यालय स्थित मांझी विजय मरांडी स्टेडियम में चुनावी सभा को मुख्यमंत्री रघुवर दास संबोधित नहीं कर पाए। निर्धारित समय से लगभग 2 घंटे विलंब सीएम का उड़न खटोला लिट्टीपाड़ा पहुंचा। यहां हेलीकॉप्टर के पायलट ने स्टेडियम में बनाए गए हेलीपैड में उतारने का प्रयास किया पर धूल इतना उड़ान की उसकी लैंडिंग नहीं हो पाई।


Body:पायलट द्वारा दूसरी बार हेलीकॉप्टर को उतारने का प्रयास किया गया पर धूल इतना उड़ा कि वह न तो लैंडिंग लैंडिंग कर पाया और न ही मुख्यमंत्री चुनावी सभा को संबोधित कर पाए। दोबारा हेलीकॉप्टर नहीं उतरने के बाद तैनात अग्निशमन वाहन से हेलीपैड पर पानी का छिड़काव कराया गया, तब तक सीएम का उड़न खटोला दूसरे स्थान के लिए निकल पड़ा था। उक्त समस्या बनाए गए हेलीपैड स्थल पर पानी का छिड़काव नहीं होने के कारण उत्पन्न हुई। मुख्यमंत्री को सुनने के लिए सैकड़ों की संख्या में समर्थक स्टेडियम पहुंचे थे। मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर लैंडिंग नहीं होने के कारण समर्थकों को निराश होना पड़ा। हालांकि पूर्व सांसद सोम मरांडी, पार्टी प्रत्याशी दानियल किस्कू के अलावे दर्जनों वक्ताओं ने चुनावी सभा को संबोधित किया और पार्टी प्रत्याशी दानियल किस्कू को लिट्टीपाड़ा सीट से जीत दिलाने की अपील की।


Conclusion:लिट्टीपाड़ा के भाजपा प्रत्याशी दानियल किस्कू ने बताया हेलीकॉप्टर लैंडिंग के पूर्व में पानी का छिड़काव कराया गया था, परंतु यहां की मिट्टी खराब रहने के कारण उक्त समस्या उत्पन्न हुई। उन्होंने बताया कि चुनाव प्रचार के कुछ ही दिन शेष बचे हैं और साहिबगंज जिले के भोगनाडीह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम रहने के कारण अब मुख्यमंत्री का लिट्टीपाड़ा में आना संभव नहीं है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.