पाकुड़: कोरोना के संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए भीड़ वाली जगह जैसे हाट, मेला पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है. जिससे मिट्टी के बर्तन बेचने वाले दुकानदारों की परेशानी बढ़ गई है. उनके सामानों की बिक्री कम हो गई है, जिससे वो आर्थिक परेशानी से जूझ रहे हैं और परिवार का भरण-पोषण करना मुश्किल हो गया है.
इसे भी पढ़ें- न्यू वैरिएंट की एंट्री: कितना खतरनाक होगा कोरोना वायरस का डेल्टा प्लस म्यूटेशन, जानिए डॉक्टर्स की राय
लॉकडाउन ने बढ़ाई आर्थिक तंगी
मिट्टी के बर्तन बेचने वाले दुकानदार मो. सलीम ने बताया कि लॉकडाउन लगने से पहले वो अपनी पूंजी से मिट्टी के बर्तन पश्चिम बंगाल से खरीद कर लाया था, ताकि वो इनको बेचकर पहले की तरह परिवार पाल सके. लॉकडाउन लगने के बाद वो अपनी मिट्टी के बर्तन को हाट-बाजार नहीं ले जा पाए. सलीम ने बताया कि कभी-कभार गांव के एक दो-लोग मिट्टी के बर्तन लेने आते हैं. उन्होंने बताया कि गांव में रहने वाले लोग भी अपने पैसे बचाकर रख रहे हैं कि ना जाने कब तक ऐसी स्थिति रहेगी.
![Shopkeepers in pakur are facing financial problem due to lockdown](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12162870_im.jpg)
एक साल से आर्थिक तंगी से जूझ रहे दुकानदार
![Shopkeepers in pakur are facing financial problem due to lockdown](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12162870_im2.jpg)