पाकुड़: नगर परिषद के आउटसोर्सिंग सफाई कर्मियों और चालकों को समय से वेतन का भुगतान नहीं मिलने पर बीते 6 दिनों से सभी ने मिलकर साफ-सफाई का काम ठप कर दिया है. जिसकी वजह से शहर में कूड़ा कचरा का अंबार लगने लगा है. कर्मियों ने बताया कि वो आकांक्षा वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी के अधीन काम करते हैं, जिसे नगर परिषद ने ठेका में दिया है.
ये भी पढ़ें-बीजेपी प्रत्याशी बिना परमिशन कर रहे थे जनसंपर्क, निर्वाची पदाधिकारी ने किया शो-कॉज
कर्मियों ने बताया कि कुल 48 सफाईकर्मी और चालक हैं. जिनको ठेकेदार ने समय पर वेतन नहीं दिया है. कर्मियों का कहना है कि जब भी ठेकेदार से भुगतान की बात कही जाती है तो वह यह कहकर हाथ खड़े कर देता है कि नगर परिषद से उन्हें समय पर भुगतान नहीं मिलता है.
कर्मियों ने बताया कि वो प्रतिदिन रोजगार कर अपना परिवार चलाते हैं और अगर महीने में समय पर भुगतान नहीं किया जाए तो परिवार चलाना मुश्किल हो जाता है. उन्होंने बताया कि उनकी तीन मांग हैं, जिसमें समय पर भुगतान, वेतन वृद्धि और पीएफ का लाभ शामिल है.
इस मामले में नगर परिषद अध्यक्ष सम्पा साहा का कहना है कि ठेकेदार को प्रतिमाह कर्मियों को समय पर भुगतान करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि आकांक्षा वेस्ट मैनेजमेंट को नगर परिषद से 4-5 माह में एकसाथ भुगतान किया जाता है. उनका कहना है कि कार्यपालक पदाधिकारी से इस संबंध में बात हुई है. कार्यपालक पदाधिकारी का कहना है कि हाल के दिनों की बकाया राशि का जल्द भुगतान आकांक्षा वेस्ट मैनेजमेंट के खाते में भेज दिया जाएगा.