पाकुड़: जिले में कोरोना वायरस को लेकर लोगों में हड़कंप मचा हुआ है, जिससे पाकुड़ में चिकेन की बिक्री बंद हो गयी है. लोग नॉनवेज खाने से परहेज कर रहे हैं. यही वजह है कि जिले में मुर्गियों के व्यापार से जुड़े लोग परेशान हो रहे हैं.
50 रुपये किलो बिक रहा है चिकेन
मामले में चिकेन व्यवसायियों ने बताया कि इस सीजन में काफी संख्या में मुर्गी की मौत भी हो रही है, साथ ही कोरोना वायरस की चर्चा को लेकर चिकेन की बिक्री पूरी तरह प्रभावित हो गई है. चिकेन की किमत पूरी घटकर 50 रुपये किलो हो गया है. बाबजूद इसके लोग खरीदने से घबराते हैं.
ये भी पढ़ें-जमशेदपुर में चिकेन फेस्टिवल का आयोजन, कोरोना वायरस संक्रमित होने के डर को किया दूर
चिकेन और अंडे में नहीं मिला है अभी तक वायरस
पोल्ट्री मुर्गी की हो रही मौत और फैली अफवाह को लेकर जिला पशुपालन पदाधिकारी तेज कुमार बैठा ने बताया कि फरवरी और मार्च महीने में रानीखेत बीमारी मुर्गियों में फैलता है, जिससे उसकी मौत होती है. हालांकि कोरोना वायरस अभी तक चिकेन और अंडे में नहीं मिला है. अगर ऐसी आशंका है तो इसकी जांच कराकर टीकाकरण कराया जाएगा.