ETV Bharat / state

कालाजार मुक्त होगा पाकुड़, स्वास्थ्य विभाग ने कमर कसी - पाकुड़ में कालाजार

पाकुड़ को कालाजार मुक्त बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयारियों में जुटा हुआ है. इसको लेकर कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है. स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि चिन्हित इलाकों में घर-घर जाकर सर्वे करें.

training to workers to eradicate kalazar from pakud
पाकुड़ को कालाजार मुक्त बनाने के लिए ट्रेनिंग
author img

By

Published : Jan 29, 2021, 1:18 PM IST

पाकुड़: जिले को कालाजार मुक्त बनाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग इन दिनों तैयारियों में जुटा हुआ है. विभाग के दर्जनों कर्मियों को चिन्हित इलाकों में आईआरएस छिड़काव के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया गया.

देखिये पूरी खबर

स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दे रहे कालाजार सलाहकार डॉ इकबाल ने बताया कि राज्य के पाकुड़, दुमका, गोड्डा और साहिबगंज जिले को 2021 में कालाजार मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार है और स्वास्थ्य कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है. चिन्हित इलाकों में छिड़काव कराया जाएगा.

यह भी पढ़ें: हाई कोर्ट में लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर सुनवाई टली, 5 फरवरी को होगी अगली सुनवाई

डॉ. इकबाल ने बताया कि 15 फरवरी से आईआरएस छिड़काव कराया जाएगा जो 45 दिनों तक चलेगा. उन्होंने बताया स्वास्थ्यकर्मियों को यह निर्देश दिया गया है कि चिन्हित इलाकों में घर-घर जाकर सर्वे करें. सर्वे के दौरान मरीज की पहचान करें और कालाजार के कोई लक्षण मिले तो तुरंत इलाज कराएं. स्वास्थ्य विभाग पहले से ही मरीजों की पहचान कर रहा है. मरीजों की संख्या पहले से काफी कम हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.