पाकुड़: किसान आंदोलन के नाम पर किसानों को गुमराह करने वाले देश विरोधी तत्वों को बेनकाब किया जाएगा. देश के किसान मुख्यधारा रहकर खेतों में काम कर रहे हैं. लेकिन कुछ देश विरोधी तत्व आंदोलन के नाम पर देश को गुमराह करने में लगे हुए हैं. ये बातें भाजपा किसान मोर्चा के संथाल परगना प्रभारी आनंद मोदी ने पत्रकार सम्मेलन में कही है.
देश के किसानों को मिलेगा इसका लाभ
संथाल परगना प्रभारी ने कहा मोदी सरकार ने किसानों की दशा और दिशा बदलने के लिए तीन कृषि कानून को देश में लाया गया है. साथ ही कहा कि केंद्र सरकार की मंशा कृषि के क्षेत्र में बदलाव लाने के साथ-साथ किसानों को आत्मनिर्भर बनाने और स्वावलंबी बनाने की है. लेकिन विपक्षी दलों के नेता देश विरोधी तत्वों के साथ मिलकर किसानों को गुमराह कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने जो तीन कृषि कानून लाकर ऐतिहासिक फैसला लिया है. इसका लाभ देश के किसानों को मिलेगा.
पढ़ेंः-झारखंड में बनाए जाएंगे 16 कोल्ड स्टोरेज, सरकार ने दिया आदेश
वहीं, मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश कुमार शुक्ला ने कहा कि हमारा किसान खेत में अन्न उपजाने में लगे है और किसान के नाम पर देश विरोधी तत्व आंदोलन कर रहे है. साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में ऐसे देश विरोधी तत्वों के खिलाफ किसान मोर्चा आंदोलन करेगी. प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि जहां आंदोलन हो रहा है, वहां के किसान भी इसका विरोध कर रहे है.