ETV Bharat / state

JMM के गढ़ में BJP लगा रही सेंध, मिस्त्री सोरेन ने  कहा- झामुमो ने इलाके का किया बंटाधार - झारखंड महासमर

झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर बीजेपी सहित इसके सभी विपक्षी दल प्रचार-प्रसार में लगे हैं. जेएमएम का गढ़ माना जाने वाला पाकुड़ जिले के महेशपुर विधानसभा सीट से जेएमएम के विधायक रहे मिस्त्री सोरेन इस बार बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं. इसी क्रम में ईटीवी भारत ने मिस्त्री सोरेन से खास बातचीत की.

BJP claims victory in JMM stronghold Pakur
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Dec 5, 2019, 11:52 AM IST

पाकुड़: जिले का महेशपुर विधानसभा सीट झारखंड की 81 सीटों में से एक है. इस इलाके में ब्‍लॉक मुख्‍यालय समेत जिले के प्रशासनिक विभागों का केंद्र भी है. आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी 65 प्लस सीटों के लक्ष्य के साथ चुनावी मैदान में है. जेएमएम का गढ़ माना जाने वाला महेशपुर सीट से इस बार बीजेपी प्रत्याशी मिस्त्री सोरेन ने जीत का दावा किया है.

देखें पूरी खबर

JMM का गढ़ रहा है पाकुड़

राजमहल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में आने वाला महेशपुर विधानसभा सीट पर 2005 में पहली बार विधानसभा चुनाव कराए गए. जेएमएम का गढ़ रहा यह इलाका शुरू से ही जेएमएम के कब्‍जे में रहा है. 2005 के पहले चुनाव में जेएमएम नेता सुफल मरांडी विधायक चुने गए. 2009 के दूसरे चुनाव में जेएमएम ने मिस्‍त्री सोरेन को मैदान में उतारा और जीत हासिल की. 2014 के चुनाव में इस पार्टी ने स्‍टीफन मरांडी को विधायक बनाया. अब इस बार इस सीट से जेएमएम के टिकट पर विधायक रहे मिस्त्री सोरेन इस बार बीजेपी के टिकट पर चुनाव मैदान में है. बीजेपी के 65 पार की आंकड़ा को साकार करने के लिए दिन-रात पार्टी प्रत्याशी मिस्त्री सोरेन लगातार लोगों के बीच जनसंपर्क कर रहे हैं. इसी क्रम में ईटीवी भारत ने इन से खास बातचीत की.

इसे भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए इंटरनेट की दुनिया में हो रहा सर्वे, दिए जा रहे हैं पैसे और प्रलोभन

BJP अपने किए हुए विकास कार्यों पर मांग रही वोट

ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान मिस्त्री सोरेन ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर जो काम किए हैं, उन्हीं विकास के मुद्दों के साथ वह जनता के बीच जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पानी, बिजली, सड़क जैसी मुलभूत सुविधाएं महेशपुर के सभी क्षेत्रों को मिला है. आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना और 108 एंबुलेंस सुविधा जैसी कल्याणकारी योजनाओं से आम जनता को काफी फायदा हुआ है. रघुवर सरकार ने महेशपुर को डिग्री कॉलेज दिया है. इस आधार पर हम कह सकते हैं कि डबल इंजन की सरकार ने जो काम किए हैं, वह इस बार 65 पार के लक्ष्य को साकार करने में अहम भूमिका निभाएगी. बीजेपी प्रत्याशी ने इस दौरान कहा कि वर्तमान विधायक स्टीफन मरांडी के निगरानी के अभाव में सरकारी स्कूलों की स्थिति बदतर हो चुकी है. इसके साथ ही क्षेत्र की कई जरुरी समस्याओं का निदान करने में जेएमएम विधायक असफल रहे हैं. बता दें कि पाकुड़ जिले के 33 पंचायत वाले महेशपुर विधानसभा क्षेत्र आदिवासी जनजाति बहुल क्षेत्र है. वनीय क्षेत्र होने के चलते इस विधानसभा क्षेत्र का ज्‍यादातर इलाका ग्रामीण परिवेश का है. झारखंड विधासभा चुनाव के अंतिम चरण में 20 दिसंबर को यहां वोटिंग होनी है.

पाकुड़: जिले का महेशपुर विधानसभा सीट झारखंड की 81 सीटों में से एक है. इस इलाके में ब्‍लॉक मुख्‍यालय समेत जिले के प्रशासनिक विभागों का केंद्र भी है. आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी 65 प्लस सीटों के लक्ष्य के साथ चुनावी मैदान में है. जेएमएम का गढ़ माना जाने वाला महेशपुर सीट से इस बार बीजेपी प्रत्याशी मिस्त्री सोरेन ने जीत का दावा किया है.

देखें पूरी खबर

JMM का गढ़ रहा है पाकुड़

राजमहल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में आने वाला महेशपुर विधानसभा सीट पर 2005 में पहली बार विधानसभा चुनाव कराए गए. जेएमएम का गढ़ रहा यह इलाका शुरू से ही जेएमएम के कब्‍जे में रहा है. 2005 के पहले चुनाव में जेएमएम नेता सुफल मरांडी विधायक चुने गए. 2009 के दूसरे चुनाव में जेएमएम ने मिस्‍त्री सोरेन को मैदान में उतारा और जीत हासिल की. 2014 के चुनाव में इस पार्टी ने स्‍टीफन मरांडी को विधायक बनाया. अब इस बार इस सीट से जेएमएम के टिकट पर विधायक रहे मिस्त्री सोरेन इस बार बीजेपी के टिकट पर चुनाव मैदान में है. बीजेपी के 65 पार की आंकड़ा को साकार करने के लिए दिन-रात पार्टी प्रत्याशी मिस्त्री सोरेन लगातार लोगों के बीच जनसंपर्क कर रहे हैं. इसी क्रम में ईटीवी भारत ने इन से खास बातचीत की.

इसे भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए इंटरनेट की दुनिया में हो रहा सर्वे, दिए जा रहे हैं पैसे और प्रलोभन

BJP अपने किए हुए विकास कार्यों पर मांग रही वोट

ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान मिस्त्री सोरेन ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर जो काम किए हैं, उन्हीं विकास के मुद्दों के साथ वह जनता के बीच जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पानी, बिजली, सड़क जैसी मुलभूत सुविधाएं महेशपुर के सभी क्षेत्रों को मिला है. आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना और 108 एंबुलेंस सुविधा जैसी कल्याणकारी योजनाओं से आम जनता को काफी फायदा हुआ है. रघुवर सरकार ने महेशपुर को डिग्री कॉलेज दिया है. इस आधार पर हम कह सकते हैं कि डबल इंजन की सरकार ने जो काम किए हैं, वह इस बार 65 पार के लक्ष्य को साकार करने में अहम भूमिका निभाएगी. बीजेपी प्रत्याशी ने इस दौरान कहा कि वर्तमान विधायक स्टीफन मरांडी के निगरानी के अभाव में सरकारी स्कूलों की स्थिति बदतर हो चुकी है. इसके साथ ही क्षेत्र की कई जरुरी समस्याओं का निदान करने में जेएमएम विधायक असफल रहे हैं. बता दें कि पाकुड़ जिले के 33 पंचायत वाले महेशपुर विधानसभा क्षेत्र आदिवासी जनजाति बहुल क्षेत्र है. वनीय क्षेत्र होने के चलते इस विधानसभा क्षेत्र का ज्‍यादातर इलाका ग्रामीण परिवेश का है. झारखंड विधासभा चुनाव के अंतिम चरण में 20 दिसंबर को यहां वोटिंग होनी है.

Intro:पाकुड़ : जिले के महेशपुर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी मिस्त्री सोरेन ने ईटीवी भारत से खास बातचीत। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी श्री सोरेन ने कहा कि चुनाव जीतने पर महेशपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों के खराब सड़कों का निर्माण कराने का काम करेंगे।


Body:मिस्त्री सोरेन ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार ने जो काम किया है वही हमारा मुद्दा होगा। उन्होंने कहा कि पानी, बिजली, सड़क सभी क्षेत्रों में काम किया गया है। कल्याणकारी योजनाएं आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना हो या एंबुलेंस 108 सबका लाभ लोगों को मिला है। डिग्री कॉलेज भी रघुवर सरकार ने महेशपुर को दिया है। हम कर सकते हैं डबल इंजन की सरकार ने जो काम किया है वही हमारी जीत के लिए मूल हथियार होगा। श्री सोरेन ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद देहातों में आने जाने के लिए अच्छी सड़क बनाएंगे, पुल पुलिया का निर्माण कराएंगे। भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि वर्तमान विधायक स्टीफन मरांडी के निगरानी के अभाव में स्कूलों की स्थिति बदतर हुई है सहित कई स्थानीय समस्याओं का निदान नहीं निकालने का भी आरोप भाजपा प्रत्याशी ने झामुमो विधायक लगाया।
पश्चिम बंगाल विधानसभा क्षेत्र का दो प्रखंड पाकुड़िया एवं महेशपुर है। अनुसूचित जनजाति सुरक्षित इस विधानसभा क्षेत्र के दूरदराज एवं देहातों में रहने वाले ही नहीं बल्कि प्रखंड मुख्यालय में रहने वाले आम सहित खास लोग भी खासकर पानी, स्वास्थ्य एवं सड़क व रोजगार जैसी समस्याओं से आज भी दो-चार हो रहे हैं।


Conclusion:अंतिम चरण में 20 दिसंबर को इस विधानसभा सीट का चुनाव होने वाला है। चुनावी जंग जीतने के लिए राजनीतिक दलों एवं उनके प्रत्याशियों द्वारा प्रचार-प्रसार और संपर्क अभियान में कई लोकलुभावन वादे और दावे किए जा रहे हैं और जनता प्रत्याशियों के वादे और दावे को सुन रही है, पर बोल कुछ नहीं रही, क्योंकि 20 दिसंबर को इनका अंगूठा ईवीएम पर बटन दबाकर बोलेगा कि हम आखिर चाहते किसे हैं। इन सभी दावे और वादे के बीच भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी मिस्त्री सोरेन का भरोसा है कि हम केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किए गए कार्यों के बदौलत निश्चित रूप से जीतेंगे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.