पाकुड़: जिले में पुलिस प्रशासन का डर खत्म हो गया है. यही वजह है कि अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है और लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. गुरुवार को शहर में दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने एक शिक्षक से पांच लाख रुपये लूट लिए. घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ेंःजमीन विवादः चाचा-चाची ने कर दिया भतीजे का कत्ल
नगर थाना क्षेत्र के कालिकापुर मोहल्ले के समीप बाइक सवार दो अपराधी शिक्षक से पांच लाख रुपये लूटकर भाग निकले. बताया जा रा है कि शिक्षक रामदेव मंडल भारतीय स्टेट बैंक के चांचकी शाखा से पांच लाख रुपये की निकासी कर अपने साथी शिक्षक मो. जहीरुद्दीन के साथ बाइक से पाकुड़ की ओर जा रहे थे. इस दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया.
घटनास्थल पर पहुंचे एसडीपीओ
शिक्षक ने घटना के बाद तत्काल नगर थाने पहुंचकर जानकारी दी. इस सूचना पर एसडीपीओ और नगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई. इसके साथ ही शहर से बाहर निकलने वाली सभी सड़क पर नाकेबंदी कर वाहनों की चेकिंग शुरू की. पुलिस सूत्रों ने बताया कि साहिबगंज जिले की ओर जाने वाली सड़क पर अपराधियो का पीछा किया गया, लेकिन अपराधी चकमा देकर फरार हो गये.
दर्ज की गई प्राथमिकी
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार विमल ने बताया कि छिनतई की घटना को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है और शीघ्र ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.