पाकुड़: नगर परिषद के टोल टैक्स के संवेदक की मनमानी से इन दिनों जिले के ऑटो और ई-रिक्शा चालक परेशान हैं. परेशान ऑटो चालकों ने जिला मुख्यालय में बैठक की और नगर परिषद के अधिकारी सहित टोल टैक्स के संवेदक के खिलाफ डीसी और ग्रामीण विकास मंत्री से शिकायत करने का निर्णय लिया.
यह भी पढ़ें: 9 महीने बाद झारखंड जदयू को मिला नया अध्यक्ष, खीरू महतो बोले- बीजेपी से गठबंधन पर फैसला बाद में
यात्री किराया बढ़ाने का निर्णय
ऑटो रिक्शा चालक संघ की हुई बैठक में टोल टैक्स के संवेदक हृदयनारायण सिंह द्वारा मनमाना टैक्स वसूलने, ऑटो और ई-रिक्शा चालकों के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार करने, आये दिन चालकों को परेशान करने को लेकर डीसी और राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री से शिकायत करने का निर्णय लिया. साथ ही आये दिन पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत में हो रही बढ़ोतरी को लेकर चर्चा की. संघ के संगक्षक उदय लखमानी ने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है और इसके कारण ऑटो चालक और मालिकों को काफी नुकसान हो रहा है. ऐसे में अब यात्री किराया बढ़ाने का निर्णय लिया गया.
सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुने गए संतु चौधरी
संरक्षक ने बताया कि ऑटो और ई-रिक्शा चालकों के साथ दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास मंत्री के समक्ष ऑटो चालकों की समस्या रखी जाएगी और समस्या का निदान निकाला जाएगा. बैठक के बाद दोबारा अध्यक्ष का चुनाव कराया गया और सर्वसम्मति से संतु चौधरी को ऑटो रिक्शा चालक संघ का अध्यक्ष चुना गया.