पाकुड़: डीसी वरुण रंजन के नाम पर साइबर अपराधियों ने फेक फेसबुक आईडी बनाकर जिले के अधिकारियों व आम लोगों से पिछले कुछ दिनों से पैसे और गिफ्ट मांगे जा रहे हैं. इसकी जानकारी मिलते ही मामले की सूचना पुलिस प्रशासन को दे दी गयी है. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन ने दी यह जानकारी दी है.
ये भी पढ़ें- पलामू डीसी के नाम पर बनाया गया फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट, जांच में जुटी पुलिस
जनसंपर्क पदाधिकारी द्वारा दिये गए जानकारी के मुताबिक मोबाइल नम्बर 7207912008 द्वारा डीसी पाकुड़ के नाम फेक फेसबुक आईडी बनाकर जिले के अधिकरियों और आम लोगो को फ्रेंड रिकवेस्ट भेजा गया और उसके बाद उससे राशि और गिफ्ट मांगे गए. कुछ अधिकरियों को जब संदेह हुआ तो इसकी जानकारी डीसी वरुण रंजन को दी गयी. सूचने मिलते ही डीसी ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. इधर पुलिस छानबीन में जुट गयी है.
डीसी वरुण रंजन ने जिले के अधिकरियों, शुभचिंतकों और आमजनों से अपील करते हुए कहा कि किसी के झांसे में न आएं और यदि कोई भी अधिकरियों फोटो वाले आईडी से राशि या गिफ्ट मांगी जा रही है तो इसकी जानकारी पुलिस को दे.
ये भी पढ़ें- व्हाट्सएप डीपी में धनबाद DC की पिक्चर लगाकर शख्स भेज रहा मैसेज, रहें खबरदार
पलामू और धनबाद डीसी के नाम पर भी फर्जीवाड़ा: कुछ दिन पहले ही पलामू डीसी शशि रंजन के नाम पर फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाया गया था. इस फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट (Fake WhatsApp account of Palamu DC) से कई अधिकारी और लोगों को मैसेज कर ठगने का प्रयास किया गया. वहीं धनबाद के डीसी संदीप सिंह की पिक्चर व्हाट्सएप डीपी में लगाकर भी लोगों को मैसेज भेजा जा रहा था और ठगी का प्रयास किया जा रहा था. डीसी को यह पता चला तो उन्होंने लोगों को सचेत किया और संबंधित नंबर से कोई संदेश मिलने पर उसके अनुरूप काम न करने की हिदायत दी.