गोड्डाः जिला प्रशासन ने लोगों से रमजान के पाक त्योहार के मौके पर लोगों से घर में रहकर ही नमाज अदा करने के साथ ही एक दूसरे शुभकामना देने की अपील की है. इसके साथ ही खुशहाली और स्वस्थ जीवन की कामना की है.
जिला उपायुक्त किरण कुमारी पासी ने मुस्लिम धर्मगुरुओं और समाज के लोगों से ईद के दौरान अपने घरों में रहकर नमाज, नफील नमाजों और कुरान की तिलावत करने का आग्रह किया है. इसके साथ हीं उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि कोरोना को देखते हुए अपने-अपने घरों में ही रहकर परिजनों और इष्ट मित्रों को शुभकामनाएं दें, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन हो सके.
ये भी पढ़ें- कोडरमा में 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत, राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 350
उपायुक्त ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए सभी से स्वास्थ्य सेवा के निर्देशों का पालन करने का आग्रह लोगों से किया है. रमजान के इस पाक त्योहार पर राष्ट्र की खुशहाली और स्वस्थ शरीर की कामना करने की अपील की है. इस वैश्विक आपदा के समय सभी के लिए आवश्यक है कि ईद के मौके पर इबादत अपने घरों में ही रह कर करें. साथ ही सामाजिक दूरी का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए शहरी और इफ्तार अपने घरों में करें.