पाकुड़: जिले के महेशपुर प्रखंड के गायबथान गांव के निकट स्थापित शहीद तिलका मांझी की आदमकद प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. इसको लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने अमड़ापाड़ा पाकुड़ लिंक रोड को जाम कर दिया. आक्रोशित लोग प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने में शामिल दोषियों की गिरफ्तारी और प्रतिमा को सम्मान के साथ स्थापित करने की मांग कर रहे थे. सूचना पर पहुंची पुलिस के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ.
इसे भी पढ़ें- क्षतिग्रस्त पायी गई मरांग गोमके जयपाल सिंह की प्रतिमा, सीएम ने लिया संज्ञान
दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
शहीद तिलका मांझी की प्रतिमा क्षतिग्रस्त किए जाने की सूचना मिलते ही महेशपुर थाने की पुलिस गायबथान पहुंची. मौके पर भाजपा नेता दुर्गा मरांडी अपने समर्थकों के साथ पहुंचे. भाजपा नेता सहित स्थानीय ग्रामीणों ने तिलका मांझी की प्रतिमा क्षतिग्रस्त किए जाने पर आक्रोश जताते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
दुर्गा मरांडी ने कहा कि मूर्ति पूजा का विरोध करने वाले लोगों की ओर से ही शहीद तिलका मांझी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का काम किया गया है. प्रतिमा क्षतिग्रस्त किए जाने के मामले में महेशपुर थाना प्रभारी दिनेश प्रसाद चैरसिया ने 24 घंटे के अंदर मामले का खुलासा करने का आश्वासन दिया है.