पाकुड़: देश के हर कोने में लोकसभा चुनाव 2019 की सभाओं में मोदी का नारा गूंज रहा है. मोदी मोदी का नारा ना तो चुनावी है और ना ही किसी नेताओं की हौसला अफजाई है. देशवासी मोदी मोदी का नारा लगाकर केंद्र में दोबारा नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सरकार बनाने का आशीर्वाद दे रहे हैं. ये बातें पाकुड़ जिले के हिरणपुर फुटबॉल मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कही.
देश की सुरक्षा के सवाल पर अमित शाह ने कहा कि एयर स्ट्राइक के बाद देशवासी जश्न मना रहे थे, तो दूसरी ओर दो जगहों पर मातम छाया हुआ था. पहला पाकिस्तान और दूसरा राहुल बाबा, लालू और हेमंत सोरेन का कुनबा मातम मना रहा था. दोबारा मोदी सरकार बनते ही कश्मीर से धारा 370 को हम उखाड़ फेकेंगे.
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि वोट बैंक की खातिर देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ अब नहीं चलेगा. उन्होंने कहा कि कश्मीर में 2 प्रधानमंत्री नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कश्मीर को देश से अलग नहीं कर सकते. शाह ने कहा कि देश में भले ही हमारी सरकार नहीं रहे, लेकिन जब तक हमारा एक भी कार्यकर्ता रहेगा कश्मीर भारत से अलग नहीं होगा.