पाकुड़: जिला मुख्यालय के अग्रवाल पंचायत भवन में बुधवार को अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति का दो दिवसीय राज्य स्तरीय सम्मेलन का समापन (AIDWA conference in Pakur) हुआ. सम्मेलन में झारखंड के सभी जिलों से आये प्रतिनिधियों ने रैली निकाली. ऐडवा केंद्रीय कमिटी की अध्यक्ष मालिनी भट्टाचार्य, महामंत्री मरियम धावले सहित प्रतिनिधियों ने झंडोतोलन और शहीदों की वेदी पर माल्यार्पण किया.
AIDWA के दो दिवसीय राज्य स्तरीय सम्मेलन में बेरोजगारी, महिलाओं के खिलाफ अत्याचार और धर्म एवं जाति के नाम पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा की जा रही राजनीति के मुद्दे पर खुली बहस की गयी. सम्मेलन में महिलाओं की सुरक्षा के सवाल पर आंदोलन चलाने, राशन एवं आदिवासियों के हक की रक्षा, लोगों को रोजगार नहीं मिलने, बच्चों को शिक्षा के अधिकार से वंचित करने सहित ज्वलंत मुद्दों पर आंदोलन करने का आह्वान किया गया.
केंद्रीय कमिटी अध्यक्ष मालिनी भट्टाचार्य (Central Committee President Malini Bhattacharya) ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीति के कारण महंगाई आसमान छू रही है, साथ ही दिन प्रतिदिन बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने में नाकाम (movement for womens safety) रही है, जिस कारण आए दिन महिलाओं की हत्या, प्रताड़ना जैसी घटनाएं बढ़ गयी हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार जिन राज्यों में दूसरे दलों की सरकार है, उसे अस्थिर करने व गिराने का काम कर रही है, जिसका वो विरोध करते हैं.
मालिनी भट्टाचार्य ने कहा कि झारखंड के सत्ता दल के विधायक छत्तीसगढ़ क्यों गए हैं और उनकी क्या मजबूरी रही होगी, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. लेकिन जनता ने उन्हें चुन कर भेजा है उन्हें सबसे पहले जनता की सुरक्षा और उनकी दिक्कतों को दूर कर पहला दायित्व बनता है. राज्यस्तरीय सम्मेलन में बिलकिस बानो सामूहिक दुष्कर्म मामले में दोषियों को रिहा करने, तिस्ता तलवार को जेल भेजने पर आदवा ने केंद्र की भाजपा की सरकार पर जमकर हल्ला बोला.