पाकुड़: जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है. इसे लेकर प्रशासन की ओर से जहां प्रचार प्रसार करने, लोगों को बेवजह नहीं घूमने, बिना मास्क के घर से नहीं निकलने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है. वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो प्रशासन को ठेंगा दिखाकर नियमों की अनदेखी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- जैक मैट्रिक और इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षा स्थगित, लिखित परीक्षा पर सीएम हेमंत लेंगे फैसला
प्रशासन ने बरसाई लाठियां
शासन-प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन की अनदेखी करने वाले ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है. जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाकों में पुलिस ने बिना मास्क के घूमने वाले लोगों पर जमकर लाठियां बरसाई. इसके साथ ही लोगों से कान पकड़कर बीच सड़क पर उठक बैठक भी कराया गया.
पुलिस निरीक्षक गोपाल कृष्ण यादव ने बताया कि जिला प्रशासन के अलावे पुलिस की ओर से लोगों को जारी गाइडलाइन का पालन करने के लिए कई बार समझाया गया. लेकिन कुछ लोग अनदेखी करते पकड़े गए. उन्होंने बताया कि वैसे लोग जो जारी गाइडलाइन की अनदेखी करते पकड़े गए हैं, उनके खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश आ रही है.