ETV Bharat / state

पाकुड़: वैक्सीन न लेने वाले दुकानदारों पर प्रशासन सख्त, दर्जनों दुकानें सील

पाकुड़ जिले में कोरोना महामारी को जड़ से समाप्त करने के लिए प्रशासन ने पूरी तरह कमर कस ली है. प्रशासन ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त अभियान चला रहा है जिन्होंने अभी तक वैक्सीन नहीं ली है. अनुमंडल पदाधिकारी प्रभात कुमार कोरोना प्रमाणपत्रों की जांच करते हुए वैक्सीन न लेने वालों की दुकानों को सील कर दिया.

कोरोना जांच
कोरोना जांच
author img

By

Published : Jun 12, 2021, 4:35 PM IST

Updated : Jun 12, 2021, 5:01 PM IST

पाकुड़: बिना वैक्सीन लिए अब न तो कारोबारी कारोबार कर पायेंगे और न ही वाहन चालक सड़क पर वाहन चला पायेंगे. ऐसा ही कुछ नजारा शनिवार को पाकुड़ शहरी क्षेत्र में देखने को मिला. अनुमंडल पदाधिकारी प्रभात कुमार के नेतृत्व में हुई कार्रवाई से पूरे शहरी क्षेत्र के कारोबारियों एवं वाहन चालकों में हड़कंप मच गया.

यह भी पढ़ेंः झारखंड सरकार का अजब फरमान, लॉकडाउन में पेट्रोल मिलेगा पर दूध नहीं

हुआ यह कि अनुमंडल पदाधिकारी प्रभात कुमार के नेतृत्व में नगर थाने के निकट वाहन जांच अभियान चलाया गया. चलाये गये जांच अभियान में न तो हेलमेट और न ही किसी वाहनों के कागजात देखे गए. वाहन चालकों से एवं यात्रियो से सिर्फ वैक्सीन लेने का प्रमाणपत्र की जांच की गयी.

देखें पूरी खबर

ऐसे दर्जनों वाहनों को जब्त किया गया. चालक ने अब तक वैक्सीन नही ली थी. वाहन जांच के उपरांत शहरी क्षेत्र के राशन, सब्जी, फल, कपड़ा, जुता, कॉस्मेटिक, होटल, रेस्टोरेंट, सेलून, इलेक्ट्रोनिक्स गुड्स, मोबाइल दुकानें, मेडिकल स्टोर, ज्वेलरी, हार्डवेयर आदि दुकानों में पहुंचकर अधिकारियों ने दुकानदार, कर्मियों के अलावा ग्राहकों से वैक्सीन लिया है या नहीं इसकी जानकारी ली और प्रमाण पत्र देखा गया. अभियान के दौरान दर्जनों दुकानों को सील कर दिया गया. जिन दुकानदारों ने अब तक वैक्सीन नहीं ली थी.

वैक्सीन लेने के बाद ही दुकान खोलें

एसडीओ प्रभात कुमार ने बताया कि पूर्व में सभी दुकानदारों को यह निर्देश दिया गया था कि वे वैक्सीन लेने के बाद अपनी दुकान खोलें और ऐसे ग्राहको को सामान बेचे जिन्होंने कोरोना का टीका लगवा लिया है.

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान कई दुकानदारों ने अब तक वैक्सीन नहीं ली थी उन दुकानों को सील कर दिया गया है. जब तक वैक्सीन नहीं लेते तब तक दुकानें सील रहेंगी. उन्होने बताया कि कोरोना को हराने में जिलेवासियों ने साथ दिया है लेकिन कुछ लोगो के चलते कोरोना संक्रमण दुबारा न फैले इसलिए कार्रवाई की जा रही है. एसडीओ ने कहा कि आगे भी यह अभियान जारी रहेगा.

पाकुड़: बिना वैक्सीन लिए अब न तो कारोबारी कारोबार कर पायेंगे और न ही वाहन चालक सड़क पर वाहन चला पायेंगे. ऐसा ही कुछ नजारा शनिवार को पाकुड़ शहरी क्षेत्र में देखने को मिला. अनुमंडल पदाधिकारी प्रभात कुमार के नेतृत्व में हुई कार्रवाई से पूरे शहरी क्षेत्र के कारोबारियों एवं वाहन चालकों में हड़कंप मच गया.

यह भी पढ़ेंः झारखंड सरकार का अजब फरमान, लॉकडाउन में पेट्रोल मिलेगा पर दूध नहीं

हुआ यह कि अनुमंडल पदाधिकारी प्रभात कुमार के नेतृत्व में नगर थाने के निकट वाहन जांच अभियान चलाया गया. चलाये गये जांच अभियान में न तो हेलमेट और न ही किसी वाहनों के कागजात देखे गए. वाहन चालकों से एवं यात्रियो से सिर्फ वैक्सीन लेने का प्रमाणपत्र की जांच की गयी.

देखें पूरी खबर

ऐसे दर्जनों वाहनों को जब्त किया गया. चालक ने अब तक वैक्सीन नही ली थी. वाहन जांच के उपरांत शहरी क्षेत्र के राशन, सब्जी, फल, कपड़ा, जुता, कॉस्मेटिक, होटल, रेस्टोरेंट, सेलून, इलेक्ट्रोनिक्स गुड्स, मोबाइल दुकानें, मेडिकल स्टोर, ज्वेलरी, हार्डवेयर आदि दुकानों में पहुंचकर अधिकारियों ने दुकानदार, कर्मियों के अलावा ग्राहकों से वैक्सीन लिया है या नहीं इसकी जानकारी ली और प्रमाण पत्र देखा गया. अभियान के दौरान दर्जनों दुकानों को सील कर दिया गया. जिन दुकानदारों ने अब तक वैक्सीन नहीं ली थी.

वैक्सीन लेने के बाद ही दुकान खोलें

एसडीओ प्रभात कुमार ने बताया कि पूर्व में सभी दुकानदारों को यह निर्देश दिया गया था कि वे वैक्सीन लेने के बाद अपनी दुकान खोलें और ऐसे ग्राहको को सामान बेचे जिन्होंने कोरोना का टीका लगवा लिया है.

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान कई दुकानदारों ने अब तक वैक्सीन नहीं ली थी उन दुकानों को सील कर दिया गया है. जब तक वैक्सीन नहीं लेते तब तक दुकानें सील रहेंगी. उन्होने बताया कि कोरोना को हराने में जिलेवासियों ने साथ दिया है लेकिन कुछ लोगो के चलते कोरोना संक्रमण दुबारा न फैले इसलिए कार्रवाई की जा रही है. एसडीओ ने कहा कि आगे भी यह अभियान जारी रहेगा.

Last Updated : Jun 12, 2021, 5:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.