पाकुड़: जिले के अमड़ापाड़ा प्रखंड से सटे महेशपुर प्रखंड के छोटा कोलखीपाड़ा गांव में सड़क मरम्मती के दौरान अलकतरा का ड्रम ब्लास्ट हो गया. ड्रम फटने से वहां मौजूद 6 बच्चे और दो मजदूर झुलस गए. आसपास के लोगों ने सभी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.
जानकारी के मुताबिक, छोटा कोलखीपाड़ा गांव के निकट सड़क पर ब्रेकर बनाने और मरम्मती का कार्य कराया जा रहा था. इसी दौरान अलकतरा का ड्रम ज्यादा गर्म हो गया और ब्लास्ट हो गया, जिससे पास में खेल रहे 8 वर्षीय मोनित मुर्मू, 9 वर्षीय मनोज, 13 वर्षीय रतन साह, अन्य तीन बच्चे और काम कर रहे दो मजदूर झुलस गए.
ये भी पढ़ें: प्रदूषण नियंत्रण पर मोदी सरकार : कुछ कदम चले, मीलों चलना बाकी
आसपास मौजूद लोगों ने सभी को इलाज के लिए अमड़ापाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. इलाज के दौरान स्थिति गंभीर देख मोनित मुर्मू, मनोज और रतन साह को बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने बाहर रेफर कर दिया. मामले की सूचना मिलते ही अमड़ापाड़ा और महेशपुर थाने की पुलिस पहुंची और घायलों का हालचाल जाना और बयान दर्ज किया.