पाकुड़: लॉकडाउन की वजह से गुजरात और उत्तर प्रदेश में फंसे 423 प्रवासी मजदूरों को पाकुड़ लाया गया. सभी मजदूरों की स्वास्थ्य जांच महेशपुर प्रखंड के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय प्रांगण में बनाए गए कैंप में की गई.
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कुमार गौतम ने बताया कि गुजरात राज्य के सूरत और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में 423 मजदूर फंसे हुए थे और वे सभी अपने घर वापस आने के लिए प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे थे. जनसम्पर्क पदाधिकारी ने बताया कि सरकार की पहल पर विशेष ट्रेन से सभी प्रवासी मजदूरों को जसीडीह स्टेशन तक लाया गया और वहां से सभी को बस के माध्यम से पाकुड़ लाया गया.
ये भी पढे़ं:5.50 लाख लोगों ने किया झारखंड वापस आने के लिए रजिस्ट्रेशन, सीएम ने कहा- सबको लाएंगे वापस
जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि मजदूरों को भोजन कराने के बाद उन्हें सावधानी बरतने के साथ-साथ अपने घरों में 14 दिनों तक रहने की जानकारी दी गयी. कुमार गौतम ने बताया कि इनमें से कोई भी मजदूर होम क्वॉरेंटाइन का उलंघन करता है तो उन्हें प्रशासन द्वारा चिन्हित क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखने का काम किया जाएगा.