पाकुड़: नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत जिले के बांसलोई नदी किनारे 30 हजार पेड़ वन विभाग लगाएगी. इसके लिए वन विभाग तैयारी में जुट गई है.
अमड़ापाड़ा से जिले के महेशपुर प्रखंड तक वृक्षारोपण
वन विभाग ने महेशपुर प्रखंड के कैराक्षत्तर गांव में वन विभाग ने जमीन की घेराबंदी कराई है. वन विभाग के मुताबिक नदी किनारे सखुआ, सागवान, महुआ, मुनगा, शीशम, महुगिनी सहित इमारती वृक्षों का रोपण किया जाएगा. वन विभाग ने नर्सरी में पौधे भी तैयार कर लिया है. इस प्रोजेक्ट के तहत जिले के अमड़ापाड़ा से जिले के महेशपुर प्रखंड के कैराक्षत्तर तक 10 किलोमीटर बांसलोई नदी के दोनों किनारे वृक्षारोपण किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-नहीं थम रहा 'गजराज का आंतक', 2 दिन में दो की ली जान
बारिश के बाद वृक्षारोपण का कार्य होगा शुरू
वन विभाग के रेंजर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि बारिश होने के बाद जैसे ही जमीन में नमी आएगी, वृक्षारोपण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि पेड़ों की कमी के कारण नदी का कटाव काफी हुआ है.
उन्होंने बताया कि नदी किनारे काफी खाली जमीन है और पेड़ लगने से मवेशी को फायदा होगा. इसके साथ ही पर्यावरण सुरक्षित रहेगा. उन्होंने बताया कि यह कार्य पूरा करने के बाद अन्य स्थान पर भी वृक्षारोपण किया जाएगा.