ETV Bharat / state

पाकुड़ में मिले 21 और नए कोरोना मरीज, डीसी ने दिए ये निर्देश - पाकुड़ में कोरोना के 21 नए मामले

पाकुड़ में कोरोना तेजी से अपने पैर पसार रहा है. जिले में कोरोना के 21 नए मामले सामने आए हैं. प्रशासन ने इसके लिए विशेष कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए पश्चिम बंगाल की सीमाओं को सील कर दिया है.

पाकुड़ में बढ़ रहे कोरोना मरीज
पाकुड़ में बढ़ रहे कोरोना मरीज
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 7:13 PM IST

पाकुड: जिले में कोरोना संक्रमितों का मिलना लगातार जारी है. जिले में फिर 21 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिसकी पुष्टि डीसी कुलदीप चौधरी ने की है. ताजा पाये गये कोरोना पॉजिटिव सदर प्रखंड के रहशपुर कन्टेनमेट जोन के रहने वाले हैं.

प्रशासन ने इनका सैंपल संग्रह कर जांच के लिए भेजा था, सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सभी पॉजिटिव मरीजों को इलाज के लिए कोविड 19 मैनेजमेंट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

21 नए मरीज पाए जाने के बाद जिले में अब कोरोना के 66 संक्रमित हो गए हैं. प्रसान ने रिंची अस्पताल में बनाये गए मैनेजमेंट अस्पताल में 50 मरीजों के लिए व्यवस्था पूर्व से की गयी थी और यहां बेड भर जाने के बाद अन्य मरीजों को इलाज मुहैया कराने के लिए एएनएम ट्रेनिग सेंटर, जिसे कोविड 19 मैनेजमेंट अस्पताल बनाया गया है, वहां भर्ती किया गया है.

डीसी कुलदीप चौधरी ने बताया कि हाल में पाकुड़िया प्रखंड के फुलझींझरी के बरमसिया में कोरोना मरीज पाए जाने के बाद उसे कन्टेनमेट जोन घोषित करते हुए गांव को सील कर दिया है.

साथ ही सर्वे सैंपल कलेक्शन और पूरे कंटेनमेंट जोन के घरों को सेनेटाइज करने का काम किया जा रहा है. जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजो की संख्या को देखते हुए पश्चिम बंगाल की सीमाओं को सील कर दिया है. पाकुड़ जिले में प्रवेश करने के लिए प्रशासन से ई पास लेना पड़ेगा.

डीसी और एसपी ने सीमावर्ती इलाकों का निरीक्षण भी किया और चेकनाको में मौजूद दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया. बता दें कि जिले में हिरणपुर प्रखंड के तोड़ाई, सदर प्रखंड के रहसपुर एवं पाकुड़िया प्रखंड के बरमसिया गांव को कंटेंनमेंट जोन के रूप में घोषित किया गया है और इन गांवों में बैरिकेडिंग लगाकर दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

यह भी पढ़ेंः झारखंड में कोरोना विस्फोट, सोमवार को मिले 204 पॉजिटिव मरीज, रांची में मिले सबसे ज्यादा 46 मरीज

झारखंड में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. राज्य के कई जिलो में यह तेजी से फैल रहा है. भारत सहित पूरे विश्व में कोरोना का कहर जारी है. भारत की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 9,06,406 के पार कर गई है. देश में 3,10,843 लोगों का उपचार चल रहा है, जबकि अब तक 5,71,452 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. वहीं, इस महामारी में अब तक 23,727 मरीजों की मौत हो चुकी है.

झारखंड में कोरोना खतरनाक होता जा रहा है. हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. सोमवार को झारखंड में 204 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है. रांची से 46, हजारीबाग से 40, रामगढ़ से 21 देवघर और पाकुड़ से 20-20, कोडरमा से 06, पाकुड़ से 20, धनबाद से 7, गढ़वा में 5, गिरिडीह में 6, लोहरदगा में 4, पूर्वी सिंहभूम से 10, पलामू से 3, गोड्डा से 2 साहिबगंज से 2, सिमडेगा से 3, चतरा से 2, जामताड़ा से 2, पश्चिमी सिंहभूम से 3, बोकारो और खूंटी से 01-01 नए संक्रमितों की पहचान सोमवार को हुई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,978 हो गई है.

पाकुड: जिले में कोरोना संक्रमितों का मिलना लगातार जारी है. जिले में फिर 21 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिसकी पुष्टि डीसी कुलदीप चौधरी ने की है. ताजा पाये गये कोरोना पॉजिटिव सदर प्रखंड के रहशपुर कन्टेनमेट जोन के रहने वाले हैं.

प्रशासन ने इनका सैंपल संग्रह कर जांच के लिए भेजा था, सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सभी पॉजिटिव मरीजों को इलाज के लिए कोविड 19 मैनेजमेंट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

21 नए मरीज पाए जाने के बाद जिले में अब कोरोना के 66 संक्रमित हो गए हैं. प्रसान ने रिंची अस्पताल में बनाये गए मैनेजमेंट अस्पताल में 50 मरीजों के लिए व्यवस्था पूर्व से की गयी थी और यहां बेड भर जाने के बाद अन्य मरीजों को इलाज मुहैया कराने के लिए एएनएम ट्रेनिग सेंटर, जिसे कोविड 19 मैनेजमेंट अस्पताल बनाया गया है, वहां भर्ती किया गया है.

डीसी कुलदीप चौधरी ने बताया कि हाल में पाकुड़िया प्रखंड के फुलझींझरी के बरमसिया में कोरोना मरीज पाए जाने के बाद उसे कन्टेनमेट जोन घोषित करते हुए गांव को सील कर दिया है.

साथ ही सर्वे सैंपल कलेक्शन और पूरे कंटेनमेंट जोन के घरों को सेनेटाइज करने का काम किया जा रहा है. जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजो की संख्या को देखते हुए पश्चिम बंगाल की सीमाओं को सील कर दिया है. पाकुड़ जिले में प्रवेश करने के लिए प्रशासन से ई पास लेना पड़ेगा.

डीसी और एसपी ने सीमावर्ती इलाकों का निरीक्षण भी किया और चेकनाको में मौजूद दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया. बता दें कि जिले में हिरणपुर प्रखंड के तोड़ाई, सदर प्रखंड के रहसपुर एवं पाकुड़िया प्रखंड के बरमसिया गांव को कंटेंनमेंट जोन के रूप में घोषित किया गया है और इन गांवों में बैरिकेडिंग लगाकर दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

यह भी पढ़ेंः झारखंड में कोरोना विस्फोट, सोमवार को मिले 204 पॉजिटिव मरीज, रांची में मिले सबसे ज्यादा 46 मरीज

झारखंड में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. राज्य के कई जिलो में यह तेजी से फैल रहा है. भारत सहित पूरे विश्व में कोरोना का कहर जारी है. भारत की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 9,06,406 के पार कर गई है. देश में 3,10,843 लोगों का उपचार चल रहा है, जबकि अब तक 5,71,452 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. वहीं, इस महामारी में अब तक 23,727 मरीजों की मौत हो चुकी है.

झारखंड में कोरोना खतरनाक होता जा रहा है. हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. सोमवार को झारखंड में 204 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है. रांची से 46, हजारीबाग से 40, रामगढ़ से 21 देवघर और पाकुड़ से 20-20, कोडरमा से 06, पाकुड़ से 20, धनबाद से 7, गढ़वा में 5, गिरिडीह में 6, लोहरदगा में 4, पूर्वी सिंहभूम से 10, पलामू से 3, गोड्डा से 2 साहिबगंज से 2, सिमडेगा से 3, चतरा से 2, जामताड़ा से 2, पश्चिमी सिंहभूम से 3, बोकारो और खूंटी से 01-01 नए संक्रमितों की पहचान सोमवार को हुई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,978 हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.