पाकुड़: जिला में नियमों का उलंघन करना दुकानदारों को महंगा पड़ गया. जारी गाइडलाइन का उलंघन कर होटल, मोबाइल दुकान, फल और मछली की दुकानें खुली थी. जैसे ही अधिकारियों की नजर पड़ी सीधे दुकानों को सील कर दिया गया.
ये भी पढ़ें- लातेहार: तालाब में डूबने से दो बहनों की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा
महंगी पड़ी नियमों की अनदेखी
महेशपुर प्रखंड के बरकियारी, सोनारपाड़ा जैसे स्थानों में बीडीओ उमेश मंडल, थाना प्रभारी रत्नेश कुमार मिश्रा, सहायक अवर निरीक्षक मृत्युंजय पाठक दलबल के साथ निरीक्षण और लोगों को जागरूक करने निकले थे. इस दौरान अंबेडकर चौक स्थित एक होटल में लोगों को बैठाकर भोजन कराने, मोबाइल दुकान खुला रखने और फल और मछली की दुकानें खुली दिखीं.
अधिकारियों ने सबसे पहले इन दुकानों को सील किया और जुर्माना वसूला. बीडीओ उमेश मंडल ने बताया कि कोविड-19 को लेकर जारी गाइडलाइंस के बारे में दुकानदारों को कई बार बताया गया है, इसके बावजूद कुछ दुकानदार नियमों की अनदेखी कर रहे हैं. बीडीओ ने बताया कि कुल 10 दुकानें सील की गई हैं. अन्य दुकानदारों को नियमों का पालन करने का निर्देश दिया गया है.
प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाकों में दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के बाद अन्य दुकानदारों में हड़कंप है. बीडीओ ने कहा कि इस दौरान आने-जाने वाले लोगों को मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, सेनेटाइजर का उपयोग करने, बेवजह घरों से ना निकलने की सलाह दी गई.