पाकुड़: जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र के घाघरजनी गांव के पास तीन बाइक में जबरदस्त टक्कर हो गई. इस घटना में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
जानकारी के अनुसार हिरणपुर प्रखंड से पाकुड की ओर जा रही एक बाइक का दो अन्य बाइक सवार ओवरटेक कर रहा था. इसी दौरान तीनो आपस मे टकरा गया, जिससे 23 वर्षीय अबु ताहेर गंभीर रूप से घायल हो गया. मामले की जानकारी मिलते ही हिरणपुर बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी सदलबल घटना स्थल पहुंचे और घायल को इलाज के सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें:- जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट, 13 लोग घायल
घटना में गंभीर रूप से घायल पंकज कुमार का इलाज अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद एक युवक अपना बाइक लेकर फरार हो गया. इधर हिरणपुर थाना पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दो बाइक को जब्त कर लिया है. थाना प्रभारी बृजमोहन राम ने बताया कि पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर फरार युवक को जल्द गिरफ्तार करेगी.