लोहरदगा: लॉकडाउन में भले ही पूरा देश बंद है, लेकिन मानवता के दरवाजे आज भी खुले हुए हैं. लोहरदगा में युवाओं की एक टोली ने लगभग डेढ़ सौ गरीब परिवारों को मदद करने में जुटे हुए हैं. इसे लेकर एक अभियान चलाया जा रहा है, जिसकी शुरुआत कुछ समाजसेवियों ने की है. इस अभियान में कई युवा भी जुड़े हुए हैं.
शहर में युवाओं की एक टोली ने अंबेडकर नगर क्षेत्र में गरीब परिवारों को हर संभव सहयोग देने के लिए अभियान की शुरुआत की है. उनका मकसद है कि कोई भी गरीब परिवार भूखा न सोए. अभियान के तहत युवा टोली ने लगभग 150 परिवारों तक खाद्यान्न सामग्री और दवा पहुंचाई. यह टोली 14 अप्रैल तक इस अभियान में तन, मन और धन से लगे रहेंगे.
अभियान की शुरुआत समाजसेवी सुमित राय, समाजसेवी दिनेश अग्रवाल ने की है, जिसमें कई युवा भी सहयोग कर रहे हैं. इनलोगों ने गरीब परिवारों को दो किलो आटा, चावल, दाल, आलू, प्याज का पैकेट दिया.
इसे भी पढ़ें:- कोरोना इफेक्ट: भूख लगे तो आइए थाना, मिलेगा भरपेट खाना
शहर के गरीब परिवारों को इस अभियान से काफी राहत मिल रही है. समाजसेवी सुमित राय ने कहा कि यह अभियान लगातार 14 अप्रैल तक जारी रहेगा. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अन्य लोगों को भी इस अभियान से जुड़ने का आह्वान किया है.
वहीं समाजसेवी दिनेश अग्रवाल ने कहा कि हमारा मकसद होगा कि कोई भूखा न सोने पाए. सब मानव जाति को ऐसे ही लोगों की मदद करने की आवश्यकता है.