लोहरदगा: लोहरदगा में अंतिम संस्कार में शामिल होने गया युवक खुद ही दुर्घटना में मौत का शिकार हो गया. युवक की मौत की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढे़ं- रांची: DC ने कोरोना की रोकथाम के लिए पदाधिकारियों के साथ की बैठक, दिए जरूरी निर्देश
अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम
लोहरदगा जिले के बगडू थाना अंतर्गत पतरातू कब्रिस्तान के पास सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद बगडू थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. साथ ही पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. बताया जा रहा है कि सदर थाना क्षेत्र के जोरी गांव निवासी स्वर्गीय रामलखन ओझा का पुत्र संतोष ओझा (35 वर्ष) बगडू थाना क्षेत्र के हिसरी पतरातू गांव में किसी के यहां अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में गया हुआ था. जहां से वह बाइक से अपने घर वापस लौट रहा था. इसी दौरान वो अनियंत्रित होकर बाइक समेत पतरातू कब्रिस्तान के समीप गिर गया. इस घटना में संतोष घायल हो कर बाइक के नीचे दब गया था. गंभीर रूप से घायल संतोष ओझा को स्थानीय लोगों की सहायता से इलाज के लिए संत उर्सुला अस्पताल में संचालित सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान संतोष ओझा की मौत हो गई. इस घटना को लेकर उसके परिवार में मातम पसरा है.