लोहरदगा: जिला के कैरो थाना क्षेत्र के पंचागांई मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में एक युवा किसान की मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवा किसान गंभीर रुप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए भंडरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
शेड से टकराने से हुआ हादसा
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है. कैरो थाना क्षेत्र के गुड़ी खक्सी टोली निवासी लक्ष्मण उरांव का पुत्र चंद्रकिशोर उरांव अपने दो दोस्त दशरथ हरक महतो और गंदरु उरांव के साथ रांची के बेड़ो से मटर बेचकर बाइक से घर लौट रहा था. इसी क्रम में पंचागांई मोड़ के समीप बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी शेड से टकरा गई, जिसमें मौके पर चंद्रकिशोर उरांव की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-झारखंड में 9वीं और 11वीं के लिए स्कूलों में पढ़ाई की तैयारी, आपदा प्रबंधन विभाग लेगा अंतिम निर्णय
दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद कैरो थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को इलाज के लिए भंडरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया, जबकि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.