लोहरदगा: जिले के कुडू थाना क्षेत्र के कक्करगढ़ गांव में एक दर्दनाक घटना हुई. सड़क पर गिरे हुए 11 हजार लाइन के बिजली तार से कई लोगों की जान बचाने के बाद एक युवक बिजली करंट की चपेट में आकर खुद ही अपनी जान गवां बैठा. इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीण भी सदमे में हैं.
बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश
वहीं, इस घटना को लेकर बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश भी नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि कृष्णा बैठा अपने खेत की ओर गया हुआ था, इसी दौरान उसने देखा कि 11 हजार लाइन का बिजली तार सड़क के बींचो-बीच टूटकर गिरा हुआ है. कृष्णा ने वहां से गुजर रहे वाहनों और लोगों को इसके प्रति सचेत करते हुए उन्हें तार से दूर रहने की सलाह दी.
मौके पर ही मौत
काफी देर तक वहां पर खड़ा रहकर दूसरों को बिजली के करंट से बचाता रहा. इसके बाद कृष्णा अपने खेत की ओर जाने लगा. तभी बिजली पोल के सपोर्ट को लेकर लगाए गए अर्थ वायर में बिजली करंट दौड़ रहा था. जिसके चपेट में आने से कृष्णा बैठा की मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- फूफा ने अकाउंट से उड़ाए 6.10 लाख! भतीजी को पता चला तो उड़ गए होश
बिजली विभाग ने की देरी
वहां से गुजर रहे लोगों ने मामले की सूचना बिजली विभाग को दी. इसके बाद बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई. ग्रामीणों का कहना है कि जब बिजली तार गिरे होने की जानकारी मिली तो बिजली विभाग को सूचना दी गई थी. बावजूद इसके बिजली विभाग ने बिजली की आपूर्ति बंद नहीं की. लोगों का कहना है कि अगर समय पर बिजली की आपूर्ति बंद कर दी जाती तो यह बड़ा हादसा होता ही नहीं.