लोहरदगाः जिले के किस्को थाना क्षेत्र के पाखर कोल्हा टोली गांव के रहने वाले विश्वनाथ असुर ने आत्महत्या कर ली है. युवक के बारे में बताया जा रहा है उसका अपनी पत्नी से विवाद हुआ. इसके बाद वह काफी गुस्से में घर से बाहर निकल गया. कुछ समय बाद लोगों को उसकी लाश मिली.
यह भी पढ़ेंःलोहरदगा में अनोखे अंदाज में मना महिला दिवस, कई सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए प्रस्तुत
सरकार आदिम जनजाति समुदाय के लोगों के संरक्षण को लेकर प्रयास कर रही है. इसके बावजूद लोहरदगा में आदिम जनजाति समुदाय के एक युवक ने पत्नी से विवाद के बाद आत्महत्या कर ली है. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. इसके बाल किस्को थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंजी और शव को कब्जे में ले लिया. शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सौंप दिया गया. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के आगे की कार्रवाई की जाएगी.