लोहरदगा: जिले में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलने के बाद आरपीएफ के अधिकारी और जवानों ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.
ये भी पढ़ें-आपसी विवाद में पड़ोसियों के बीच जमकर चली लाठी, बुजुर्ग को पीट-पीटकर किया लहूलुहान, वीडियो वायरल
परिजनों को बिना बताए घर से निकला था युवक
लोहरदगा के सदर थाना क्षेत्र के जोरी गांव निवासी कौशर अंसारी परिजनों को बिना बताए घर से निकल गया था. इसी बीच कई घंटों तक वह अपने घर नहीं लौटा. परिजनों ने काफी खोजबीन की, लैकिन उसका कोई पता नहीं चल पा रहा था. इसी बीच किसी ने जानकारी दी कि कौशर का शव लोहरदगा-रांची रेल लाइन पर पड़ा हुआ है. शव क्षत-विक्षत अवस्था में है. इसके बाद मामले की सूचना आरपीएस को दी गई. आरपीएफ ने मामले की जानकारी सदर थाना पुलिस को दी.
जांच में जुटी पुलिस
इसके बाद आरपीएफ और सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताा जा रहा है कि कौशर अक्सर इसी प्रकार से घर से बाहर टहलने के लिए निकलता था. इसके बाद वह कई घंटे बाद घर लौटता था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.