लोहरदगा: लोहरदगा रेलवे स्टेशन में ट्रेन के आगे पटरी पर लेट कर अपनी जान देने वाले युवक के शव की पहचान हो चुकी है. हालांकि युवक ने ऐसा क्यों किया, यह स्पष्ट नहीं हो सका है. घर वाले भी इस बारे में कुछ नहीं बता पा रहे. रेलवे पुलिस फोर्स मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट होगी. घटना को लेकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
यह भी पढ़ें: Giridih News: पटरी पर दौड़ता छात्र ट्रेन की चपेट में आया, मृतक के परिजनों ने दोस्तों पर लगाया गंभीर आरोप
घटना की सूचना मिलने के बाद आरपीएफ मामले की जांच में जुट गई है. वहां पर मौजूद लोग भी इस घटना को देखकर हैरान रह गए. लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं. घटना के पीछे की वजह जानने की कोशिश की जा रही है. रेलवे पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर घटना के पीछे के कारणों की तलाश कर रही है.
आरपीएफ थाना प्रभारी एनवी सिंह ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि लोहरदगा रेलवे स्टेशन में प्लेटफार्म संख्या एक पर शुक्रवार को लोहरदगा-रांची यात्री रेलगाड़ी से कटकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. युवक का सिर उसके धड़ से अलग हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद रेलवे पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आगे की कार्रवाई कर रही है. शव को रांची जीआरपी भेजने की प्रक्रिया की गई है.
कैसे हुई घटना: शव की पहचान लोहरदगा जिले के सदर थाना क्षेत्र के नदिया करचा टोली निवासी स्वर्गीय बुधवा उरांव के पुत्र दिलीप उरांव (40 वर्ष) के रूप में हुई है. बताया जाता है कि लोहरदगा रेलवे स्टेशन परिसर में प्लेटफार्म संख्या एक पर लोहरदगा से रांची जाने वाली यात्री रेल गाड़ी संख्या चार गुजर रही था. तभी आरपीएफ पोस्ट के ठीक सामने एक युवक अचानक से रेलवे ट्रैक पर लेट गया. इस दौरान वहां से रेल गुजरी. जिससे युवक का सिर धड़ से अलग हो गया. युवक की मौके पर ही मौत हाे गई. हालांकि घटना की सूचना मिलने के बाद युवक के स्वजन मौके पर पहुंचे और दिलीप उरांव के रूप में उसकी पहचान की.