लोहरदगा: एक मजदूर की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मजदूर शराब के नशे में था. घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में भी पुलिस जुट गई है. घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है. पुलिस हर एक बिंदु पर पड़ताल कर रही है. पुलिस आत्महत्या या दुर्घटना के कारणों को लेकर जांच में जुटी है.
मजदूरी कर अपने घर लौट रहा था मजदूर
जिले के सदर थाना अंतर्गत कैमो महुआ टोली गांव निवासी सुकरा उरांव मजदूरी कर अपने घर लौट रहा था. वह शराब के नशे में था. सुकरा उरांव पैदल ही रेलवे ट्रैक पर चलता हुआ अपने घर की ओर जा रहा था. तभी वह मालगाड़ी की चपेट में आ गया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. यह दुर्घटना लोहरदगा-रांची-टोरी रेल लाइन में कैमो महुआ टोली के समीप हुई है. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना सुकरा उरांव के परिजनों को दी.
ये भी पढ़ें- दुमका में नाबालिग छात्रा से गैंगरेप के बाद हत्या पर भड़का आक्रोश, आदिवासी छात्र संगठन कर रहा विरोध
इसके बाद सुकरा उरांव के परिजनों ने मामले की जानकारी स्थानीय चौकीदार को देते हुए सदर थाना पुलिस को घटना से अवगत कराया. सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की सहायता से शव को रेलवे ट्रैक से हटाकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस हर एक बिंदु पर जांच-पड़ताल में जुट गई है.