लोहरदगा: वन विभाग की टीम ने जिले के कुडू थाना क्षेत्र के चिरी पतरा में बड़ी साजिश का पर्दाफाश करते हुए लाखों की लकड़ियां जब्त की है. मौके से एक ट्रक और एक कार को भी जब्त किया गया है. जबकि एक तस्कर की गिरफ्तार हुई है.
भारी मात्रा में लकड़ी की तस्करी
लोहरदगा के चिरी पतरा के पास तस्करों के भारी मात्रा में लकड़ी बोटा तस्करी के लिए छिपा कर रखे जाने की सूचना लोहरदगा पुलिस को मिली थी, जिसे ट्रक में लोड कर ले जाने की तैयारी थी. गुप्त सूचना मिलने पर डीएफओ विकास उज्जवल ने एक टीम गठित कर छापेमारी का निर्देश दिया. वनकर्मियों के पहुंचने से पहले ही लकड़ी लोड कर रहे सभी लोग अंधेरे का लाभ उठाते हुए भाग खड़े हुए, जबकि एक तस्कर हसीब खान को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें-गर्भवती महिला से सोने की चैन छिनतई करने वाले गिरोह का खुलासा, गलाए गए आभूषण के साथ 3 गिरफ्तार
बता दें कि तस्करों ने लोहरदगा वन विभाग प्रशासन को धोखा देने के लिए सभी बोटों में नंबरिंग कर दी गई थी. पूछताछ के दौरान हसीब खान ने बताया कि चिरी निवासी आरिफ अंसारी के बुलावे पर वह वहां पर आया था.