ETV Bharat / state

जंगल के अंदर चल रही थी बड़ी साजिश, वन विभाग ने दबोचा - wood smuggler arrested with millions worth wood

लोहरदगा वन विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर जंगल में छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान एक तस्कर समेत लाखों की लकड़ी जब्त किया गया.

लाखों की कीमत की लकड़ियां जब्त
author img

By

Published : Sep 2, 2019, 12:20 PM IST

लोहरदगा: वन विभाग की टीम ने जिले के कुडू थाना क्षेत्र के चिरी पतरा में बड़ी साजिश का पर्दाफाश करते हुए लाखों की लकड़ियां जब्त की है. मौके से एक ट्रक और एक कार को भी जब्त किया गया है. जबकि एक तस्कर की गिरफ्तार हुई है.

भारी मात्रा में लकड़ी की तस्करी

लोहरदगा के चिरी पतरा के पास तस्करों के भारी मात्रा में लकड़ी बोटा तस्करी के लिए छिपा कर रखे जाने की सूचना लोहरदगा पुलिस को मिली थी, जिसे ट्रक में लोड कर ले जाने की तैयारी थी. गुप्त सूचना मिलने पर डीएफओ विकास उज्जवल ने एक टीम गठित कर छापेमारी का निर्देश दिया. वनकर्मियों के पहुंचने से पहले ही लकड़ी लोड कर रहे सभी लोग अंधेरे का लाभ उठाते हुए भाग खड़े हुए, जबकि एक तस्कर हसीब खान को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें-गर्भवती महिला से सोने की चैन छिनतई करने वाले गिरोह का खुलासा, गलाए गए आभूषण के साथ 3 गिरफ्तार

बता दें कि तस्करों ने लोहरदगा वन विभाग प्रशासन को धोखा देने के लिए सभी बोटों में नंबरिंग कर दी गई थी. पूछताछ के दौरान हसीब खान ने बताया कि चिरी निवासी आरिफ अंसारी के बुलावे पर वह वहां पर आया था.

लोहरदगा: वन विभाग की टीम ने जिले के कुडू थाना क्षेत्र के चिरी पतरा में बड़ी साजिश का पर्दाफाश करते हुए लाखों की लकड़ियां जब्त की है. मौके से एक ट्रक और एक कार को भी जब्त किया गया है. जबकि एक तस्कर की गिरफ्तार हुई है.

भारी मात्रा में लकड़ी की तस्करी

लोहरदगा के चिरी पतरा के पास तस्करों के भारी मात्रा में लकड़ी बोटा तस्करी के लिए छिपा कर रखे जाने की सूचना लोहरदगा पुलिस को मिली थी, जिसे ट्रक में लोड कर ले जाने की तैयारी थी. गुप्त सूचना मिलने पर डीएफओ विकास उज्जवल ने एक टीम गठित कर छापेमारी का निर्देश दिया. वनकर्मियों के पहुंचने से पहले ही लकड़ी लोड कर रहे सभी लोग अंधेरे का लाभ उठाते हुए भाग खड़े हुए, जबकि एक तस्कर हसीब खान को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें-गर्भवती महिला से सोने की चैन छिनतई करने वाले गिरोह का खुलासा, गलाए गए आभूषण के साथ 3 गिरफ्तार

बता दें कि तस्करों ने लोहरदगा वन विभाग प्रशासन को धोखा देने के लिए सभी बोटों में नंबरिंग कर दी गई थी. पूछताछ के दौरान हसीब खान ने बताया कि चिरी निवासी आरिफ अंसारी के बुलावे पर वह वहां पर आया था.

Intro:jh_loh_03_mafiya_pkg_jh10011
स्टोरी- जंगल के अंदर चल रही थी बड़ी साजिश, वन विभाग ने दबोचा
स्टोरी- गुप्त सूचना पर लोहरदगा वन विभाग की टीम ने लोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र के चिरी पतरा अंदर बड़ी साजिश का पर्दाफाश करते हुए लाखों की कीमत की लकड़ियां जब्त की है. चिरी के समीप से लाखों रूपए कीमत का लकड़ी का बोटा बरामद किया है. तस्करी के लिए पतरा में छिपाकर रखे गए शीशम और अकसिया के लकड़ी के बोटा को वन विभाग की टीम ने जब्त कर लिया. साथ ही एक दस चक्का ट्रक संख्या डब्ल्यूबी55-5150 और एक हुंडई कार संख्या जेएच01एबी-0563 को भी जब्त किया है. मामले में लकड़ी तस्कर रांची जिले के सिकिदिरी थाना क्षेत्र के कुटे गांव निवासी स्वर्गीय इसाक खान के पुत्र हसीब खान को गिरफ्तार किया गया है.


इंट्रो- लोहरदगा जिले के चिरी पतरा के समीप तस्करों द्वारा भारी मात्रा में लकड़ी बोटा तस्करी के लिए छिपा कर रखे जाने की सूचना मिली थी. जिसे ट्रक में लोड कर ले जाने की तैयारी थी. डीएफओ को जैसे ही सूचना मिली, वैसे ही डीएफओ विकास उज्जवल ने टीम गठित कर छापेमारी का निर्देश दिया. रेंजर शंकर महतो, फोरेस्टर हरेंद्र सिंह, वनकर्मी मुकेश प्रजापति, जया उरांव, संदीप राम, सूरज सिंह, प्रदीप साहू, अशोक लोहरा आदि ने चिरी पतरा से लगभग आधा किलामीटर अंदर कडाक फंगाटोली जाने वाली मोरम पथ में छापेमारी कर लकड़ी बोटा, ट्रक और हुंडई कार को जब्त कर लिया. वनकर्मियो के पहुंचने से पहले ही लकड़ी लोड कर रहे सभी लोग अंधेरे का लाभ उठाते हुए भाग खड़े हुए. एक तस्कर हसीब खान को गिरफ्तार कर लिया गया. चार ट्रैक्टरों में लोड कर लकड़ी को कुडू फॉरेस्ट ऑफिस परिसर में लाया गया. तस्करों ने वन विभाग प्रशासन को धोखा देने के लिए सभी बोटों में नंबरिंग कर दिया था. हसीब खान ने पूछताछ में बताया कि चिरी निवासी आरिफ अंसारी के बुलावे पर वह वहां पर आया था.Body:लोहरदगा जिले के चिरी पतरा के समीप तस्करों द्वारा भारी मात्रा में लकड़ी बोटा तस्करी के लिए छिपा कर रखे जाने की सूचना मिली थी. जिसे ट्रक में लोड कर ले जाने की तैयारी थी. डीएफओ को जैसे ही सूचना मिली, वैसे ही डीएफओ विकास उज्जवल ने टीम गठित कर छापेमारी का निर्देश दिया. रेंजर शंकर महतो, फोरेस्टर हरेंद्र सिंह, वनकर्मी मुकेश प्रजापति, जया उरांव, संदीप राम, सूरज सिंह, प्रदीप साहू, अशोक लोहरा आदि ने चिरी पतरा से लगभग आधा किलामीटर अंदर कडाक फंगाटोली जाने वाली मोरम पथ में छापेमारी कर लकड़ी बोटा, ट्रक और हुंडई कार को जब्त कर लिया. वनकर्मियो के पहुंचने से पहले ही लकड़ी लोड कर रहे सभी लोग अंधेरे का लाभ उठाते हुए भाग खड़े हुए. एक तस्कर हसीब खान को गिरफ्तार कर लिया गया. चार ट्रैक्टरों में लोड कर लकड़ी को कुडू फॉरेस्ट ऑफिस परिसर में लाया गया. तस्करों ने वन विभाग प्रशासन को धोखा देने के लिए सभी बोटों में नंबरिंग कर दिया था. हसीब खान ने पूछताछ में बताया कि चिरी निवासी आरिफ अंसारी के बुलावे पर वह वहां पर आया था.Conclusion:जंगल के अंदर चल रही थी बड़ी साजिश, वन विभाग ने दबोचा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.