लोहरदगा: महिला सशक्तिकरण के लिए सबसे जरूरी है उनका आर्थिक रूप से सुदृढ़ होना और इस आर्थिक सुदृढ़ता के लिए जरूरी है रोजगार पर उनकी निर्भरता. रोगजार वो भी स्वरोजगार हो तो फिर कहना ही क्या, फिर तो उन्हें उनकी तकदीर बदलने से कोई नहीं रोक सकता. आज लोहरदगा के इस्लामनगर की महिलाएं इस स्वरोजगार के माध्यम से ही अपने भविष्य को संवारने में लगी है.
महिलाएं कर रही हैं जूट के थैले का निर्माण
झारखंड में सरकार ने पॉलिथीन से हो रहे नुकसान को देखते हुए पॉलिथीन को प्रतिबंधित क्या किया, इस्लामनगर की महिलाओं को रोजगार का नया साधन मिल गया. पॉलिथीन के बदले सरकार अन्य विकल्प तलाशने पर जोर दे रही है, जो न केवल पर्यावरण की रक्षा करे बल्कि रोजगार के नए दरवाजे भी खोले. सरकार की इसी सोच के तहत इस्लामनगर की महिलाओं ने जूट के थैले का निर्माण करना शुरू कर दिया.
यह भी पढ़ें- गुंजन सक्सेना की साहसिक उड़ान, कारगिल युद्ध में दुश्मनों के नापाक मंसूबे को किया नाकाम
जुट के थैले से कर रही पर्यावरण की सुरक्षा
पर्यावरण के लिए सुरक्षित, सुंदर और टिकाउ जूट के थैलों के निर्माण से महिलाओं को घर बैठे-बैठे ही रोजगार मिल गया है. वे अपना घर-परिवार संभालते हुए अपनी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने में लग गई है. सुंदर और कढ़ाई किए हुए इन जूट बैग की मांग भी धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है.
नाबार्ड के सहयोग से मिल रहा है इन्हें बाजार
जूट बैग की सुंदरता और वर्तमान समय में इसकी उपयोगिता ने महिलाओं को इस काम से जोड़े रखा है. नाबार्ड के सहयोग से संचालित लावापानी क्राफ्ट प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से महिलाएं जूट बैग के निर्माण में जुटी हैं. घर बैठे काम मिलने की वजह से इन्हें और कोई परेशानी तो नहीं होती और जो मुख्य परेशानी है बाजार की. उस समस्या का हल भी नाबार्ड और लावापानी क्राफ्ट प्राइवेट लिमिटेड कर देती है. महिलाओं को बाजार उपलब्ध कराने और कच्चा माल खरीदने में दोनों ही संस्थाओं का पूरा सहयोग मिलता है. जिससे यह महिलाएं अपने काम को पूरी लगन से कर रही है.
यह भी पढ़ें- 17 सालों से बन रहा बराज अब भी अधूरा, 2016 में CM रघुवर दास ने दोबारा किया था शिलान्यास
सरकार से सहयोग की अपील
एक दिन में एक महिला लगभग 4-5 थैले का निर्माण कर जरूरत भर आय कर लेती है. ऐसे में वे चाहती हैं कि इस काम को वे जारी रख सकें. लेकिन इस काम के लिए जरूरत है उन्हें बड़े बाजार की, जिसके लिए उन्हें सरकारी सहयोग की आवश्यकता है. वे चाहती हैं कि सरकार उन्हें सुविधा और बाजार दोनों उपलब्ध कराए.
प्रत्येक महिला में उद्यमिता के गुण और मूल्य तो होते ही हैं लेकिन बिना किसी सहयोग के कम ही इसे धरातल पर उतार पाते हैं. इस्लामनगर की महिलाओं ने यह अनोखी कोशिश कर यह बता दिया कि देश की दशा-दिशा बदलने में महिला की ही सबसे बड़ी भूमिका होती है. महिला सशक्तिकरण की दिशा में उनकी कोशिश वाकई काबिल-ए-तारिफ है.