लोहरदगा: जिले के भंडरा थाना क्षेत्र में वज्रपात की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों ने महिला के शव को गोबर में गाड़कर उसे जिंदा करने की कोशिश की. जब काफी देर तक महिला के शरीर में कोई हरकत नहीं हुई तो मामले की सूचना भंडरा थाना पुलिस को दी गई. इसके बाद भंडरा थाना पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
आम बागवानी की निगरानी कर रही थी महिला
लोहरदगा जिले के भंडरा थाना क्षेत्र के सोरंदा गांव में बारिश के साथ हुए वज्रपात की चपेट में आने से 28 वर्षीय महिला सुनिता उरांव की मौत हो गई. महिला की मौत के बाद ग्रामीणों ने महिला के शव को गोबर में गाड़कर उसे जिंदा करने की कोशिश की. जब काफी देर तक महिला के शव में कोई हरकत नहीं हुई तो इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गई.
ये भी पढ़ें-झारखंड की दो राज्यसभा सीटों पर होने हैं चुनाव, दूसरी सीट के लिए सत्तापक्ष को करनी पड़ेगी माथापच्ची
वज्रपात की चपेट में आने से मौत
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई. जानकारी के अनुसार बारिश के दौरान सुनीता उरांव अपने घर के पास अपने आम के बगीचे में बैठ कर उसकी निगरानी कर रही थी. इसी दौरान वह वज्रपात की चपेट में आ गई, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.